- Home
- National News
- Weather report: कश्मीर से लेकर शिमला तक बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड; जानिए कैसा रहेगा आगे मौसम का मिजाज
Weather report: कश्मीर से लेकर शिमला तक बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड; जानिए कैसा रहेगा आगे मौसम का मिजाज
नई दिल्ली. नए साल के करीब आते-आते मौसम भी अपना मिजाज बदल रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर शिमला तक पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी(snowfall) के चलते देश के कई राज्यों में शीतलहर का असर दिखाई दे रहा है। हल्की बूंदाबांदी से दिल्ली को वायु प्रदूषण(air pollution) से थोड़ी राहत जरूर मिली है। वैसे बर्फबारी के चलते जम्मू-कश्मीर में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है। यहां सर्दियों का सबसे कठिन दौर चल रहा है। यह अलग बात है कि बर्फबारी का आनंद उठाने पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के एक्टिव होने से राजस्थान सहित कुछ राज्यों में दिन के टेम्परेचर में और गिरावट की संभावना है। जानिए आगे मौसम का हाल...
- FB
- TW
- Linkdin
आने वाले 2-3 दिनों में पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं मंगलवार तक पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
फोटो क्रेडिट-samachar-news.com, कश्मीर
भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है।
यह तस्वीर ANI ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के नारकंडा(Narkanda) में ताजा हिमपात)
IMD के अनुसार, दक्षिण और दक्षिणपूर्व राजस्थान के कई हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, बिहार और झारखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है।
यह तस्वीर ANI ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के नारकंडा(Narkanda) में ताजा हिमपात)
भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall ) के चलते सिक्किम के चांगू झील (Changu Lak) के पास सैकड़ों से अधिक में पर्यटक फंस गए, जिसके बाद सेना यहां पर देवदूत बनकर पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित बचाया। ये सभी पर्यटक क्रिसमस की छुट्टियां (Christmas holidays) मनाने यहां पहुंचे थे।
यह तस्वीर ANI ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के नारकंडा(Narkanda) में ताजा हिमपात)
कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। इसकी वजह से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ेगी। यहां कई जगहों पर तापमान जीरो से नीचे चला गया है।
ये तस्वीर Holidays Hunt के twitter पेज पर शेयर करते हुए लिखा गया- जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप (Patnitop) और नाथटॉप (Nathatop) में हिमपात।
कश्मीर वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियां चल रही हैं। इसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्ला बच्चा' होता है।
ये तस्वीर Holidays Hunt के twitter पेज पर शेयर की है