- Home
- National News
- Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बिगड़ा मौसम का मिजाज; पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बिगड़ा मौसम का मिजाज; पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ 3-5 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा, जबकि दूसरा 6-से 9 जनवरी के बीच सक्रिय होगा। इससे सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत का मौसम बदलेगा।
यह तस्वीर हिना डार(Heena Dar) ने twwet करके लिखा-ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा #हिमपात #श्रीनगर #कश्मीर।
पहली तस्वीर उमर अहमद(UMer Ahad) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-ताजा हिमपात के बाद गुलमर्ग। दूसरी तस्वीर उल्फत मजीद(ULFAT MAJEED) ने शेयर करते हुए लिखा-गुलमर्ग स्कीइंग के लिए सबसे अच्छी जगह है।
यह तस्वीर ANI ने tweet की है। इसमें लिखा-हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात; लाहौल और स्पीति जिले में अटल सुरंग( Atal Tunne) के केलांग और उत्तरी पोर्टल से तस्वीर।
पहली तस्वीर द कश्मीर मॉनिटर(The Kashmir Monitor) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-सम्पूर्ण कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी घाटी को एक सफेद परी कथा कर देती है। जबकि दूसरी तस्वीर इरफान यट्टू(Irfan Yattoo) ने शेयर करते हुए लिखा-उत्तरी कश्मीर में हल्की बर्फबारी शुरू।
यह तस्वीर रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने tweet करके लिखा-दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर बर्फ से ढका घूम स्टेशन(Ghum station) पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों की एक झलक। रेलवे पर्यटकों के लाभ के लिए #DHR में विस्टाडोम सेवाओं सहित कई पर्यटक ट्रेनें चला रहा है।