- Home
- National News
- कौन लिखता है मोदी का भाषण, 'मित्रों' एवं 'भाइयों और बहनों' में कौन है दमदार शब्द , खुल गया राज़
कौन लिखता है मोदी का भाषण, 'मित्रों' एवं 'भाइयों और बहनों' में कौन है दमदार शब्द , खुल गया राज़
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में सूचना अधिकार कानून (RTI) के तहत जानकारी मांगी गई थी कि पीएम मोदी का भाषण कौन तैयार करता है? इसे लेकर जवाब मिला कि मोदी अपना भाषण अंतिम रूप से खुद तैयार करते हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट 'इंडिया टुडे' के मुताबिक, RTI में खुलासा किया गया कि जैसा कार्यक्रम होता है, मोदी उसके हिसाब से संबंधित व्यक्तियों, अधिकारियों, विभागों, इकाइयों, संगठनों वगैरह से जानकारियां मंगाते हैं। उन्हें भाषण में तैयार वे खुद करते हैं। यानी कैसे उन्हें बोलना है आदि।
हालांकि PMO ने RTI के जवाब में यह नहीं बताया कि मोदी के भाषण तैयार करने के लिए कितनी टीम है, उन्हें क्या सैलरी या पारिश्रमिक मिलता है। बता दें कि मोदी ने 2014 के चुनाव में जिस धुंआधारी से चुनावी सभाएं की थीं और भाजपा को ऊचाइयों पर खड़ा कर दिया, वो लाजवाब है।
मोदी अपने भाषणों में मित्रों के अलावा भाइयों और बहनों का खूब इस्तेमाल करते रहे हैं। इस संबंध में कुछ साल पहले एक रिसर्च की गई थी। इसमें सामने आया था कि मित्रों पीएम मोदी का फेवरेट शब्द नहीं है। उन्हें भाइयों और बहनों से भाषण शुरू करना अधिक पसंद है।
मोदी की तरह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटलबिहारी वाजपेयी आदि अपना भाषण खुद तैयार करते थे। ये सभी नेता भाषणकला में माहिर माने जाते रहे।