- Home
- National News
- सत्र के पहले दिन संसद पर 'प्रदूषण' का असर, कोई साइकिल से तो कोई मुंह पर मास्क लगा कर पहुंचा
सत्र के पहले दिन संसद पर 'प्रदूषण' का असर, कोई साइकिल से तो कोई मुंह पर मास्क लगा कर पहुंचा
नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। यह सत्र 13 दिसंबर तक चलेगा। सत्र में 20 बैठकें प्रस्तावित हैं। संसद की कार्यवाही में भाग लेने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 का यह आखिरी सत्र है और यह बहुत ही महत्वपूर्ण सत्र है। क्योंकि राज्यसभा का 250वां सत्र होगा जो हमारी यात्रा को लेकर अहम है। सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है।
15

सत्र के पहले दिन दिल्ली में प्रदूषण का असर संसद में भी दिखा। भाजपा सांसद और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रदूषण को लेकर संदेश देने के लिए साइकिल से संसद भवन पहुंचे।
25
उधर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक कार को बढ़ावा देने का संदेश दिया। जावड़ेकर इलेक्ट्रिक कार से संसद भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है क्यों कि ये कारें प्रदूषण मुक्त हैं।
35
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदूषण को लेकर विरोध किया। वे मास्क पहनकर संसद भवन पहुंचे थे।
45
गुजरात से भाजपा के राज्यसभा सांसद मनसुख मांडविया भी साइकिल से संसद भवन पहुंचे। उनके अलावा अर्जुन मेघवाल भी साइकिल से संसद पहुंचे। मेघवाल पहले भी संसद में कई बार साइकिल से देखे गए हैं।
55
उधर, एनडीए से अलग हुई शिवसेना के सांसदों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवसेना सांसद बेमौसम बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं।
Latest Videos