2019 की 10 खौफनाक वारदात, जब गैंगरेप, मर्डर और सपरिवार आत्महत्या से दहल गया देश
नई दिल्ली. हर साल देश दुनिया में बहुत सी ऐसी घटनाओं होती हैं जो हर किसी को चौंका देती हैं। ऐसे ही साल 2019 में भी देश में कई दिल दहला देने वाली घटनाएं हुईं। इनमें से अधिकतर घटनाएं अपराधिक थीं। ये कोई मर्डर केस था, अपरहरण था या गैंगरेप केस था जिसने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थीं। अब क्योंकि साल 2020 जल्द ही दस्तक देने वाला है ऐसे में इस साल में हुए वीभत्स और खतरनाक क्राइम के विषय में हम आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं 10 ऐसे क्राइम जिनको सुनकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई......
| Published : Dec 25 2019, 06:17 PM IST / Updated: Dec 25 2019, 06:29 PM IST
2019 की 10 खौफनाक वारदात, जब गैंगरेप, मर्डर और सपरिवार आत्महत्या से दहल गया देश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
बसपा नेता मर्डर- बसपा नेता की दिल्ली के नरेला में 8 सितंबर को विधानसभा चुनाव लड़े चुके वीरेंद्र मान की 26 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में उस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। आरोपियों ने 40 गोलियां चलाई थीं। ऐसे ही ग्वालियर में जुलाई 2019 को बीजेपी नेता पंकज सिकरवार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। करीब आधा दर्जन आरोपियों ने सिकरवार पर अंधा-धुंध फायरिंग की, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। ये हत्याकांड देश भर में चर्चा में रहा।
210
फैमिली सुसाइड केस - दिसंबर महीने में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक पूरे परिवार ने सपरिवार आत्महत्या कर ली। शख्स ने दोनों पत्नियों के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड से पहले सो रहे दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। इसका जिम्मदार राकेश वर्मा को बताया गया। घटना इंदिरापुरम के वैभव खंड की कृष्णा अप्रा सफायर सोसायटी की थी। मरने वाले बच्चों की उम्र 14 से 18 के बीच है। ऐसे ही झारखंड के कोडरमा एक मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी थी। वहीं एक और केस में हरियाणा के मुस्ताक निवासी सलीमसर ने अपने तीनों बच्चों सोहिल (13), सायना (11) और सुहानी (3) को घरेलू कलह से परेशान होकर 23 नवंबर को नहर में डुबोकर मार डाला था। उसने फिर खुद भी सुसाइड करने की कोशिश की। यूपी के नोएडा में पहले एक शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी फिर पत्नी ने घर फांसी लगा ली और फिर बेटी ने भी खुद को खत्म कर लिया इस तरह पूरा परिवार खत्म हो गया। साल 2019 में सपरिवार आत्महत्या के कई मामले आए।
310
हैदराबाद गैंगरेप केस- शमशाबाद में वेटरनरी डॉक्टर दिशा (काल्पनिक नाम) के साथ चार लोगों ने अपहरण कर गैंगरेप किया, इसके बाद पीड़ितो को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। दो दिन के अंदर चारों आरोपी पकड़े गए, 10 दिन के अंदर पुलिस ने सीन ट्रायल के दौरान आरोपियी को घटनास्थल पर ही एनकाउंटर में मार गिराया। हैदराबाद गैंगरेप केस ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया था। दिशा को न्याय के लिए लोग देशभर में सड़कों पर आ गए थे. जमकर विरोध प्रदर्शन हुए। आरोपियों के एनकाउंटर के बाद हैदराबाद पुलिस की तारीफ भी मिली।
410
कमलेश तिवारी मर्डर- हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के मुख्यालय में घुसकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया था। कमलेश तिवारी के सभी आरोपियं को पकड़ लिया गया था जिनपर केस चल रहा है।
510
मुर्शिदाबाद बीजेपी वर्कर फैमिली मर्डर - अक्टूबर 2019 में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में संघ कार्यकर्ता की सपरिवार निर्मम हत्या कर दी गई थी। वह एलआईसी में काम करने वाला था। दशहरे के दिन एक हंसते-खेलते पूरे परिवार को निर्दयता से मौत के घाट उतार दिया था। पत्नी गर्भवती थी पेट में पल रहे बच्चे समेत उसको भी मार दिया गया। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था। बीजेपी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने इस पर आक्रोश जाहिर किया था।
610
नैंसी लव मैरिज मर्डर केस- दिल्ली के कारोबारी साहिल ने अपनी पत्नी नैंसी का मर्डर किया था। दोनों की लव मैरिज हुई थी। साहिल ने पत्नी को शक की वजह से मौत के घाट उतारा था। 10 नवंबर 2019 को वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली से दूर पानीपत ले जाकर साहिल ने दोस्त शुभम के साथ मिल कर नैंसी के सिर में गोली मार दी और उसकी लाश पानीपत रिफ़ाइनरी के पास सुनसान जगह पर फेंक दी। ये केस देशभर में चर्चा में रहा।
710
नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर का मर्डर- अप्रैल 2019 में कांग्रेस के दिग्गज नेता और चार बार यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी के कत्ल का मामला सुर्खियों में रहा। पुलिस ने इस मामले में कई किश्तों में रोहित की पत्नी अपूर्वा, रोहित के भाई सिद्धार्थ और घर के नौकर और ड्राइवर से पूछताछ की। आखिरकार कातिल का नाम सामने आ ही गया। वो थी रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला. उसने अपने पति रोहित शेखर तिवारी के कत्ल की वारदात को बड़े ही शातिराना तरीके से अंजाम दिया था।
810
सतना केस दो जुड़वा बच्चे मर्डर- मध्यप्रदेश के चित्रकूट जिले में सतना गांव में 12 फरवरी 2019 को किडनैप हुए जुड़वां भाइयों (श्रेयांश-प्रियांश) की हत्या कर दी गई थी। शनिवार देर रात हाथ-पैर बंधे दोनों के शव उत्तर प्रदेश के बांदा में यमुना नदी से बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक, किडनैपर्स ने दो करोड़ रुपए फिरौती मांगी थी। घरवालों ने 20 लाख दे भी दिए थे। ये केस देशभर में चर्चा में रहा।
910
तेलंगाना में महिला तहसीलदार को जिंदा जलाया- तेलंगाना में 4 नवंबर को अब्दुल्लापुरमेट में एक महिला तहसीलदार को संदिग्ध भूमि विवाद के चलते उनके कार्यालय में दिनदहाड़े कथित रूप से एक व्यक्ति ने जिंदा जला दिया था। राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार विजया रेड्डी (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उन्हें बचाने की कोशिश में कार्यालय के दो अन्य कर्मचारी झुलस गए। इसमें हमलावर भी जल गया था। इस घटना ने देशभर में हड़कंप मचा दिया था।
1010
उन्नाव पीड़िता को जिंदा जलाया- यूपी का उन्नाव रेप केस काफी चर्चा में रहा। इस केस के शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ उसके प्रेमी ने कई महीनों तक रेप किया और दोस्तों संग गैगरेप भी किया। पीड़िता कई सालों से केस लड़ रही थी साल 2019 में आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जला दिया वो मदद के लिए 1 किमी. तक दौड़ती रही कुछ दिन बाद उसकी मौत गई। देश भर में उन्नाव केस को लेकर चर्चा गर्म रही।