- Home
- Sports
- Other Sports
- विदेश से लौटी मैरीकॉम ने भी दिखाई लापरवाही, घर में कैद होने की बजाय प्रेसिडेंट कोविंद के साथ किया नाश्ता
विदेश से लौटी मैरीकॉम ने भी दिखाई लापरवाही, घर में कैद होने की बजाय प्रेसिडेंट कोविंद के साथ किया नाश्ता
| Published : Mar 21 2020, 08:00 PM IST
विदेश से लौटी मैरीकॉम ने भी दिखाई लापरवाही, घर में कैद होने की बजाय प्रेसिडेंट कोविंद के साथ किया नाश्ता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार विदेश से आने वाले हर व्यक्ति को भारत आने के बाद 14 दिन के लिए खुद को घर के अंदर अकेले रहना जरूरी है, पर मैरी कॉम ने ऐसा नहीं किया।
210
राष्ट्रपति कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो फोटो शेयर किया है, उसमें मैरी कॉम और दुष्यंत सिंह दिखाई दे रहे हैं। ये दोनों हस्तियां कोरोना को लेकर संदेह के घेरे में हैं।
310
दुष्यंत सिंह एक पार्टी में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के संपर्क में आए थे, जो कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
410
मैरी कॉम खुद विदेश से यात्रा करके लौटी हैं और भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बाहर से लौटे लोगों में ही पाए गए हैं।
510
दुष्यंत सिंह और मैरीकॉम की लापरवाही देश के राष्ट्रपति के लिए खतरा बन सकती है।
610
हालांकि मैरी कॉम के अंदर अभी तक किसी भी तरह से कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, पर उन्होंने सरकारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया है, जिसके कारण उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
710
कोरोना वायरस के चलते अधिकतर खेल प्रतियोगिताओं को रद्द कर दिया गया है और सभी खिलाड़ियों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।
810
राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में उत्तर प्रदेश के कई सांसद भी शामिल हुए थे।
910
भोज के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फोटो शेयर किए थे।
1010
मैरी कॉम ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए पद्म पुरस्कार भी जीता है। पर उनकी एख लापरवाही देश की कई बड़ी हस्तियों की जान जोखिम में डाल सकती है।