- Home
- Sports
- Other Sports
- Photo Gallery: Indonesia Masters में खत्म हुआ PV Sindhu का सफर, सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी से मिली हार
Photo Gallery: Indonesia Masters में खत्म हुआ PV Sindhu का सफर, सेमीफाइनल में जापानी खिलाड़ी से मिली हार
पीवी सिंधु शनिवार को महिला एकल सेमीफाइनल में हार के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दो ओलंपिक पदक विजेता सिंधु 32 मिनट तक चले इस मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची से 13-21, 9-21 से हार गईं।
| Published : Nov 20 2021, 06:36 PM IST / Updated: Nov 20 2021, 07:13 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इंडोनेशिया मास्टर्स ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Indonesia Masters Open Badminton Tournament) में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) का सफर हार के साथ खत्म हो गया है। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
26 साल की पीवी सिंधु ने शानदार तरीके से सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस बड़े मुकाबले में वे दबाव के आगे बुरी तरह से टूट गई। सिंधु ने यामागुची के खिलाफ 32 मिनट में ही हथियार डाल दिए। इससे पता चलता है कि उनपर इस मुकाबले के दौरान कितना दबाव रहा होगा।
महिला बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग में 3 नंबर की जापानी खिलाड़ी यामागुची ने सिंधु को महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में 21-13, 21-9 से हरा दिया। इससे पूर्व फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में हारकर बाहर होना पड़ा था।
विश्व की नंबर तीन बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने शुरुआत से ही सिंधु की तुलना में अच्छी और तेज दिखीं और केवल 17 मिनट में पहला गेम 21-13 से आसानी से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने धैर्य दिखाया, लेकिन अकाने ने सिंधु को खेल में वापस न आने देने के लिए ऊर्जा और लय बनाए रखी।
खेल के मध्य तक सिंधु 5-11 से पीछे रहीं। जापानी खिलाड़ी ने पूरे मैच में सिंधु को पूरी तरह से दबाव में रखा। 27 वर्षीय सिंधु ने हालांकि कुछ शानदार शॉट्स के साथ स्कोर बोर्ड को प्रभावित करने की कोशिश की, लेकिन यह मैच बचाने के लिए पर्याप्त नहीं था।