पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन, पीएम मोदी ने जताया गहरा शोक
PT Usha Husband Death: भारतीय खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। राज्यसभा सांसद और IOA की अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। इस खबर के सामने आते से ही खेल और राजनीति जगत में शोक की लहर है।

पीटी उषा के पति का निधन
30 जनवरी, शुक्रवार सुबह इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का निधन हो गया। वो 67 साल के थे। बताया जा रहा है कि सुबह वो अपने घर पर बेहोश हो गए, तो उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाएं।
और पढ़ें- Virat Kohli Instagram Deactivate: विराट कोहली का इंस्टा गायब, फैंस बोले- वापस आ जाओ किंग
कौन थे वी. श्रीनिवासन
पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे। पीटी उषा के शानदार खेल और राजनीतिक करियर में उन्होंने हमेशा उनके साथ दिया। उन्हें पीटी उषा की कई बड़ी प्रोफेशनल उपलब्धियां के पीछे प्रेरणा और ताकत का सोर्स माना जाता था।
पीएम मोदी ने जताया श्रीनिवासन की मौत पर दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात की और उनके पति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। पीएम मोदी ने मुश्किल समय में पीटी उषा और उनके परिवार को हिम्मत और ताकत देने की कामना की।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने शेयर किया पोस्ट
पीटी उषा के पति के निधन पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा- राज्यसभा सांसद और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीटी उषा के पति वी श्रीनिवासन के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने पीटी उषा और शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और इस कठिन समय में परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की।
1991 में हुई थी पीटी उषा और वी. श्रीनिवासन की शादी
बता दें कि पीटी उषा की शादी 25 अप्रैल 1991 को वी. श्रीनिवासन से हुई थी। उनके पति केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निरीक्षक और पूर्व कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुके थे। उनका एक बेटा डॉक्टर विग्नेश उज्जवल भी हैं।