Virat Kohli Instagram Account Delete: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम को डीएक्टिवेट करने के बाद फैंस सन्न रह गए हैं और कमेंट करके उन्हें वापस आने की डिमांड कर रहे हैं।

Virat Kohli Fans Reaction: भारतीय वनडे टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अचानक अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया। इस फैसले से उनके 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैरान और परेशान है। बिना किसी वजह या जानकारी के इंस्टाग्राम से गायब होना फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हुआ और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। आइए आपको दिखाते हैं विराट कोहली के इंस्टा अकाउंट डिलीट होने के बाद फैंस किस तरह से उनसे वापस आने की गुहार लगा रहे हैं...

विराट कोहली ने कब किया अपना इंस्टा अकाउंट डिलीट?

ये मामला 29-30 जनवरी की दरमियानी रात को सामने आया। जब फैंस ने देखा कि विराट कोहली का इंस्टाग्राम प्रोफाइल सर्च करने पर भी दिखाई नहीं दे रहा है। यहां तक कि डायरेक्ट लिंक से भी उनका अकाउंट ओपन नहीं हो रहा। चाहे यूजर्स उनके नाम से सर्च करें या फिर पहले से सेव किया हुआ लिंक खोले, हर जगह एरर दिखने लगा। इससे साफ हो गया कि विराट कोहली ने अपना अकाउंट पूरी तरह से डीएक्टिवेट या डिलीट कर दिया है, जबकि विराट कोहली दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं। वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद तीसरे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले एथलीट हैं। पहले तो कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से उन्होंने पर्सनल पोस्ट डालना काफी कम कर दिया था। वो ज्यादातर प्रमोशन पोस्ट ही शेयर करते थे। लेकिन उनका सोशल मीडिया पर होना ही फैंस के लिए खुशी की बात थी। अब अचानक उनके अकाउंट डिलीट करने से करोड़ों फैंस का दिल टूट गया।

और पढ़ें- 274 मिलियन से ज्यादा का इंस्टा परिवार छोड़ कहां गायब हुए विराट कोहली? फैंस में मची खलबली

ट्विटर (X) पर एक यूजर ने लिखा विराट कोहली और उनके भाई विकास कोहली दोनों ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया, इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है?

Scroll to load tweet…

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि पहले रविंद्र जडेजा ने अपना अकाउंट डीएक्टिवेट किया, फिर विराट कोहली और उनके भाई ने, यह चल क्या रहा है क्या अंदरूनी मामला है या फिर बीसीसीआई का हाथ?

Scroll to load tweet…

वहीं, एक अन्य यूजर ने विराट के इंस्टा का स्क्रीनशॉट शेयर करके कैप्शन में लिखा विराट कोहली ने इंस्टाग्राम डीएक्टिवेट कर दिया, क्या इंस्टा से भी संन्यास ले लिया हैं?

Scroll to load tweet…

कई यूजर्स ने ऐसे टेक्निकल ग्लिच भी माना। हालांकि, अभी तक इसे लेकर विराट कोहली या उनके मैनेजमेंट टीम से कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं आई है कि उनका अकाउंट डीएक्टिवेट क्यों हुआ है। कई यूजर्स मान रहे हैं कि कोहली ने जान पूछ कर सोशल मीडिया से दूरी बना ली है।

Scroll to load tweet…

इसी तरह से कई यूजर ने विराट कोहली के लिए ट्विटर (X), इंस्टाग्राम और अन्य हैंडल पर पोस्ट शेयर करके उनसे वापस इंस्टाग्राम एक्टिव करने की मांग भी की।

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें- फिर कब नीली जर्सी में दिखेंगे Virat Kohli - Rohit Sharma?

सोशल मीडिया से करते थे करोड़ों की कमाई

विराट कोहली सोशल मीडिया से अच्छी खासी कमाई भी करते थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, वो एक स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 11 से 14 करोड़ रुपए का चार्ज करते थे। ऐसे में उनका अकाउंट डीएक्टिवेट करना सबको और ज्यादा चौका रहा है। अब फैंस को बस यही इंतजार है कि विराट कोहली इस फैसले पर कोई सफाई दें। वर्क फ्रंट की बात करें तो विराट कोहली जल्दी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते नजर आएंगे, पिछले सीजन आरसीबी ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में वो जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे।