- Home
- Sports
- Other Sports
- जब सिंधु को किडनैप करके ब्याह रचाना चाहता था 70 साल का फैन, दंग रह गई थीं बैडमिंटन स्टार
जब सिंधु को किडनैप करके ब्याह रचाना चाहता था 70 साल का फैन, दंग रह गई थीं बैडमिंटन स्टार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, तमिलनाडु के एक 70 साल के फैन ने सिंधु से शादी की इच्छा जताई थी। ऐसा नहीं करने पर अगवा करने की धमकी भी दी।
पिछले साल 2019 में तमिलनाडु के 70 साल के मलायसामी नाम के बुजुर्ग ने सिंधु से शादी कराने का आवेदन कलेक्ट्रेट में दिया था। इसे जानने के बाद लोग हैरान हो गए थे।
मलायसामी का कहना था कि अगर सिंधु से शादी के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए गए तो वह बैडमिंटन स्टार को अगवा कर लेगा। उनसे कलेक्ट्रेट में जनसुवाई के दौरान कलेक्टर को सिंधु और खुद की एक तस्वीर के साथ पत्र भी दिया था। इसे देखकर कलेक्टर भी परेशान हो गए।
बुजुर्ग ने अपने पत्र में दावा किया कि वह 70 साल का नहीं बल्कि 16 साल का एक लड़का है। वह 4 अप्रैल 2004 को पैदा हुआ है। इसके बाद कलेक्टर कार्यालय ने उसके आवेदन को रिजेक्ट कर दिया। तब आधिकारिक तौर पर कहा गया था कि बुजुर्ग की मानसिक स्थिति की जांच होगी।
ओलंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली सिंधु ने पिछले साल इतिहास रचा था। उन्होंने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप-2019 के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को करारी शिकस्त दी थी।
वह सिंधु का वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5वां मेडल था। वे ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी थीं। उन्होंने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
इसके बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (गोल्ड कोस्ट) में उन्होंने मिक्स्ड टीम इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीता था। सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में इसके अलावा एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं।
सोशल मीडिया पर सिंधु की तस्वीरें छाई रहती हैं।
स्टार बैडमिंटन सिंधु की तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं।