- Home
- Sports
- Other Sports
- साइना नेहवाल ने PM मोदी के समर्थन में किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोल
साइना नेहवाल ने PM मोदी के समर्थन में किया ट्वीट, अब सोशल मीडिया पर जमकर हो रही ट्रोल
नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पर NRC और CAA के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदर्शनकारियों से कहा 'जिन्हें मेरा विरोध करना है वे मेरे पुतले पर जूते मारें, लेकिन देश की संपत्ति ना जलाएं।' इस दौरान बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल सहित कई लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी की स्पीच की तारीफ करी। साइना नेहवाल भी इन लोगों में से एक थी, पर साइना और बाकी लोगों के बिल्कुल एक जैसे हो गए, जिसके बाद साइना अपने ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गई।
15

ट्रोलर्स ने कहा कि साइना कुछ और नहीं बल्कि भाजपा का एक ट्रोल हैं। साइना की बात से असहमति रखने वाले लोगों ने जंकर साइना को ट्रोल किया और साइना लंबे समय तक ट्विटर पर ट्रेंड करती रही।
25
यह पहला मौका नहीं था जब साइना नेहवाल का ट्वीट बाकी लोगों के साथ मैच हुआ हो इससे पहले भी साइना नेहवाल और बाकी महिला खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी की पहल "भारत की लक्ष्मी" की जमकर तारीफ की थी।
35
साइना नेहवाल से लेकर पीवी सिंधू और मैरीकॉम ने भी प्रधानमंत्री के इस कदम की तारीफ में ट्वीट किए थे। इस समय भी सभी खिलाड़ियों ने तारीफ में एक जैसे ही ट्वीट कर दिए थे।
45
साइना नेहवाल और बाकी लोगों ने ट्वीट में लिखा "मैं @narendramodi सर का एक सोचा-समझा भाषण सुन रही हूं। #RamlilaMaidan" साइना के साथ बाकी लोगों ने भी बिल्कुल यही ट्वीट किया।
55
प्रधानमंत्री मोदी की पहल "भारत की लक्ष्मी" की तारीफ करने के बाद भी सभी महिला खिलाड़ियों को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि अभी भी साइना शायद कुछ सीखी नहीं हैं और अपनी इस गलती को दोहरा दिया।
Latest Videos