इस महान फुटबॉलर ने जीता गोल्डन फुट अवॉर्ड, साल 2020 में तोड़े ये 5 रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
35 साल की उम्र में दुनिया के महान फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने नाम एक और अवॉर्ड किया है। उन्होंने पिछले सीजन में सीरी-A, चैम्पियंस लीग, इटालियन कप और सुपर-कप मिलाकर 46 मैच में 37 गोल दागे थे। इसके लिए उन्हें रविवार को गोल्डन फुट 2020 अवॉर्ड दिया गया।
अवॉर्ड मिलने के बाद रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं यह सम्मान पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मुझे वोट करने के लिए मैं अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।
बता दें कि रोनाल्डो उन खिलाड़ियों में से है, जिन्हें रिकॉर्ड्स बनाने और उन्हें तोड़ने के लिए ही जाना जाता है। हाल ही में रोनाल्डो ने इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में पार्मा को 4-0 से करारी शिकस्त दी। इस मैच में उन्होंने शानदार 2 गोल किए।
रोनाल्डो सीरी-A में एक साल में 33 या इससे ज्यादा गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। हालांकि इस साल रोनाल्डो इस लिस्ट में ऊपर भी आ सकते हैं, क्योंकि उन्हें मंगलवार को फियोरेंटिना के खिलाफ एक और मैच खेलना हैं। ऐसे में रोनाल्डो सिवोरी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उन्होंने 1950 में 36 गोल किए थे।
अपने पहले सीजन में, उन्होंने सीरी-A में 21 गोल किए। उन्होंने इसके बाद 2019-20 सीजन में 33 मैचों में 31 गोल किए और 61 मैचों में 50 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
इसी साल सिंतबर में नेशंस लीग के ग्रुप-ए के मुकाबले में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने उन चंद फुटबॉलर्स में अपना नाम लिखवा, जिनके नाम पर 100 इंटरनेशनल गोल दर्ज हैं। इसके साथ ही रोनाल्डो 100+ गोल वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बने हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो लगातार 16 सीजन में डबल अंकों में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
इतना ही नहीं रोनाल्डो तीन अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लगातार 11 मैचों में स्कोर करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।