- Home
- States
- Other State News
- 10 साल तक बच्ची ने अपने लंबे-घने बालों को प्यार से सहेजा, फिर किसी की तकलीफ देख करा लिया मुंडन
10 साल तक बच्ची ने अपने लंबे-घने बालों को प्यार से सहेजा, फिर किसी की तकलीफ देख करा लिया मुंडन
सूरत, गुजरात. लड़कियों के लिए उनके बाल बड़े प्रिय होते हैं। ज्यादातर लड़कियां लंबे बालों की चाहत रखती हैं। जिनके बाल लंबे नहीं भी होते, वे भी बालों को बड़े प्यार से सहेजती हैं। इस 10 साल की बच्ची की तो जैसे बालों में जान बसती थी। क्योंकि इसके बाल 31 इंच लंबे और खूबसूरत थे। लेकिन कैंसर पीड़ितों के लिए इसने वो दान कर दिए। यह लड़की है देवना जर्नादन। अपना मुंडन कराने के बाद हाथों में कटे हुए बाल दिखाते हुए देवना ने मुस्कराकर कहा कि उसे कोई अफसोस नहीं है। उन कैंसर पीड़ितों के बारे में सोचिए, जिनके इलाज के दौरान बाल झड़ जाते हैं। बता दें कि देवना ने 10 साल में कभी अपने बाल नहीं कटवाए। लेकिन जब बात कैंसर पीड़ितों की आई, तो उसने बाल कटवाने में कोई संकोच नहीं किया।
- FB
- TW
- Linkdin
सूरत की रहने वाली देवना के मां-बाप बताते हैं कि इससे पहले वो अपने बालों को हाथ तक नहीं लगाने देती थी। लेकिन कैंसर पीड़ितों के लिए उसने हंसते हुए बाल दान कर दिए।
देवना ने कहा कि कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी के चलते और अन्य रेडिएशन ट्रीटमेंट से बाल चले जाते हैं। महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी की वजह बनती है।
देवना बताती हैं कि उन्होंने नहीं सोचा था कि अपने खूबसूरत और लंबे बालों को कटवाना पड़ेगा। लेकिन उन्हें कोई अफसोस नहीं है।
बता दें कि इन बालों से कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए विग तैयार होते हैं। चूंकि ये असली बाल होते हैं, इसलिए कैंसर से अपने बाल गंवा चुकीं महिलाओं को असली बालों की विग मिल जाती है।
देवना ने मीडिया से कहा कि उनके बाल तो फिर आ जाएंगे, लेकिन उन कैंसर पीड़ितों की तकलीफ सोचिए, जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।