- Home
- States
- Other State News
- 10 साल तक बच्ची ने अपने लंबे-घने बालों को प्यार से सहेजा, फिर किसी की तकलीफ देख करा लिया मुंडन
10 साल तक बच्ची ने अपने लंबे-घने बालों को प्यार से सहेजा, फिर किसी की तकलीफ देख करा लिया मुंडन
| Published : Sep 22 2020, 04:48 PM IST / Updated: Sep 22 2020, 04:52 PM IST
10 साल तक बच्ची ने अपने लंबे-घने बालों को प्यार से सहेजा, फिर किसी की तकलीफ देख करा लिया मुंडन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सूरत की रहने वाली देवना के मां-बाप बताते हैं कि इससे पहले वो अपने बालों को हाथ तक नहीं लगाने देती थी। लेकिन कैंसर पीड़ितों के लिए उसने हंसते हुए बाल दान कर दिए।
25
देवना ने कहा कि कैंसर के इलाज में कीमोथैरेपी के चलते और अन्य रेडिएशन ट्रीटमेंट से बाल चले जाते हैं। महिलाओं के लिए बड़ी परेशानी की वजह बनती है।
35
देवना बताती हैं कि उन्होंने नहीं सोचा था कि अपने खूबसूरत और लंबे बालों को कटवाना पड़ेगा। लेकिन उन्हें कोई अफसोस नहीं है।
45
बता दें कि इन बालों से कैंसर पीड़ित महिलाओं के लिए विग तैयार होते हैं। चूंकि ये असली बाल होते हैं, इसलिए कैंसर से अपने बाल गंवा चुकीं महिलाओं को असली बालों की विग मिल जाती है।
55
देवना ने मीडिया से कहा कि उनके बाल तो फिर आ जाएंगे, लेकिन उन कैंसर पीड़ितों की तकलीफ सोचिए, जो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।