- Home
- States
- Other State News
- अब तक नहीं देखी होगी ऐसी शादी: दूल्हा-दुल्हन ने समुद्र के अंदर जाकर पहनाई वरमाला और लिए 7 फेरे..
अब तक नहीं देखी होगी ऐसी शादी: दूल्हा-दुल्हन ने समुद्र के अंदर जाकर पहनाई वरमाला और लिए 7 फेरे..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह अनोखी शादी कोयंबटूर में नीलकंरई बीच पर हुई है। जहां एक आईटी इंजीनियर चिन्नादुरई ने श्वेता नाम की लड़की के साथ पारंपरिक लिबास में समुद्र के अंदर जाकर शादी की। खास बात यह थी कि दुल्हन जहां साड़ी पहने हुए थी वहीं दूल्हा लुंगी पहने हुए था। जब कपल की शादी का मुहूर्त हुआ दोनों ने समुद्र में छलांग लगा दी।
बता दें कि चिन्नादुरई और श्वेता ने 60 फीट गहरे पानी में जाकर करीब 45 मिनट एक दूसरे के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने समुद्र को साक्षी मानकर जिंदगीभर एक-दूजे का साथ देने की कस्में भी खाईं और सात फेरे लिए। चिन्नादुरई ने पहले श्वेता को पानी के अंदर ही बुके देकर शादी के लिए प्रपोज किया। जिकके बाद दोनों ने एक दूसरे के गले लगे और वरमाला पहनाई।
दुल्हन एस श्वेता मूल रूप कोयम्बटूर की रहने वाली है। वहीं दूल्हा चिन्नादुरई तिरुवन्नमलई का रहने वाला है। दुल्हन ने मीडिया को बताया कि जब चिन्नादुरई समुद्र के बीच में शादी करने का प्रस्ताव रखा तो मुझे यकीन नहीं हुआ। फिर हम दोनों को इस तरह की शादी का आइडिया हमारे ट्रेनर अरविंद अन्ना को बताया तो वह भी राजी हो गए।
श्वेता ने बताया कि उसे बचपन से ही स्विमिंग का शौक रहा है। इसके लिए वह कुछ महीनों से डाइविंग सीख रही हैं। जबकि चिन्नादुरई एक लाइसेंस प्राप्त स्कूबा डाइबर हैं 12 साल से डाइविंग कर रहे हैं। चिन्नादुरई ने कहा कि उन्हें बचपन से ही तैराकी का शौक था। उन्होंने कई सालों पहले सोच लिया था कि वह अपनी शादी पानी के अंदर ही करेंगे।
वहीं यह अनोखी शादी जिन ट्रेनर अरविंद थरुनस्री ने कराई है उन्होंने बताया कि दोनों की शादी पहले ही तय हो गई थी। लेकिन समुद्र के शांत न होने के कारण तब शादी नहीं हो सकी। समुद्र के शांत होने के दिन का इंतजार किया गया। सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे जब समुद्र शांत था तब दोनों ने उसमें गोता लगाया और शादी की रस्मों को पूरा किया।