- Home
- States
- Other State News
- ऐसी होती देशभक्ति: पिता की मौत की खबर सुन टूट गई इंस्पेक्टर, फिर भी स्वतंत्रता दिवस की परेड की लीड
ऐसी होती देशभक्ति: पिता की मौत की खबर सुन टूट गई इंस्पेक्टर, फिर भी स्वतंत्रता दिवस की परेड की लीड
तिरुनेलवेली, तमिलनाडु की एक लेडी इंस्पेक्टर ने देश की खातिर ऐसी अनूठी मिसाल पेश की है, जिसको आज हर कोई सैल्यूट कर रहा है। जिन्होंने साबित कर दिया कि उनके लिए ड्यूटी से बढ़कर कुछ नहीं है। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परेड को लीड कर रही इंस्पेक्टर एन माहेश्वरी के पिता की एक रात पहले ही मौत हुई थी। इसके बाद भी उन्होंने अपने आपको टूटने नहीं दिया और सर्वप्रथम अपने देश को तव्वज्जो दी। जब वह तिरंगे को सलामी दे रही थीं तो उनको देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि वह किसी बात से दुखी हैं, इंस्पेक्टर ने अपने चेहरे पर दुख के भाव नहीं आने दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
जैसे ही सुबह हुई तो इंस्पेक्टर माहेश्वरी ने दुखों को किनारे रख स्वतंत्रता दिवस की परेड लीड करने के लिए वीओसी स्टेडियम आ गईं। इतना नहीं उन्होंने अपने लौटने तक अंतिम संस्कार को रोक कर रखा था। परेड खत्म होने के बाद माहेश्वरी तुरंत पिता को अंतिम विदाई देने के लिए डिंगीगुल रवाना हो गईं।
बता दें कि इंस्पेक्टर माहेश्वरी के पिता नारायणस्वामी (83) कई बिमारियों से परेशान चल रहे थे, वो काफी लंपे समय से बीमार थे। जहां 14 अगस्त को उन्होंने इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
इंस्पेक्टर माहेश्वरी के पति बालामुरुगन भी तिरुनेलवेली सिटी पुलिस की इंटेलिजेंस यूनिट में शामिल हैं। वह कुछ दिन पहले ही कोरोना की जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटे हैं। जिसके चलते माहेश्वरी को भी दो हफ्ते तक क्वारंटीन रहना पड़ा था।
पति-पत्नी दोनों ही पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जहां माहेश्वरी 12 घंटे ड्यूटी करने के साथ-साथ बच्चों का ध्यान भी रख रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके फैन हो गए हैं वह उनकी तस्वीर शेयर कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं।