- Home
- States
- Other State News
- देखिए बेंगलुरु हिंसा की रुह कंपा देने वाली 10 तस्वीरें, किस तरह एक घंटे में 250 गाड़ियां कर दी खाक
देखिए बेंगलुरु हिंसा की रुह कंपा देने वाली 10 तस्वीरें, किस तरह एक घंटे में 250 गाड़ियां कर दी खाक
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट की एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। भीड़ पर काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। जहां 3 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा पुलिसवाले घायल हो गए। यह हिंसा बुधवार सुबह तक जारी रही, तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उपद्रवियों ने शहर में किस तरह का तांडव मचाया हुआ था। हिंसक लोगों ने एक पुलिस थाने को भी आग लगा दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने जगह-जगह गाड़ियों को आग लगाई करीब एक घंटे के भीतर 250 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए।
- FB
- TW
- Linkdin
जानकारी के मुतबिक, उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक रिश्तेदार ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसकी प्रतिक्रिया में यह हिंसा हुई। भारी संख्य में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि कांग्रेस विधायक के भतीजे नवीन पैंगबर मोहम्मद को लेकर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। उसकी इस पोस्ट से मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज होकर हंगामा करने लगे। आरोपी नवीन को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही हिंसाग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। जिन लोगों ने इस घटना को हिंसा का रूप दिया है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि इस विवादित पोस्ट के बाद नारज होकर कुछ लोग थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस उनको समझाने की कोशिश कर रही थी। इसी बीच कुछ लोग गुस्से में आकर गाली और थाने पर पत्थर बरसाने लगे। देखते ही देखते भीड़ ने थाने और विधायक के घर के आस पास खड़े वाहनों में आग लगाने लगे।
यह तस्वीर केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की है। जहां उपद्रवियो ने करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की।
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह उपद्रवियों ने वहानों को आग लगाई है।
उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा, जिसको जहां गाड़ी दिखाई दी वहीं उन्होंने आग लगा दी।
वहीं हिरासत में लिए गए विधायक के भतीजे नवीन ने दावा किया की उसका फेसबुक अकाऊंट कुछ दिन पहले हैक हो गया था। यह पोस्ट उसने नहीं किया है।
इस हिंसक घटना में एक एडिशनल पुलिस कमिश्नर भी जख्मी हो गए हैं। वहीं सुरक्षा की वजह से विधायक मूर्ति को पुलिस स्टेशन में रखा गया है। इसके अलावा उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
बताया जाता है कि आरोपियों ने केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की करीब 25 से ज्यादा गाडियों में तोड़फोड़ के साथ आग लगाई गई है।