- Home
- States
- Other State News
- गुजरात के नए CM भूपेंद्र पटेल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड, जिसे विजय रुपाणी और आनंदीबेन भी नहीं तोड़ सके
गुजरात के नए CM भूपेंद्र पटेल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड, जिसे विजय रुपाणी और आनंदीबेन भी नहीं तोड़ सके
- FB
- TW
- Linkdin
कौन हैं गुजरात के नए मुख्यमंत्री पटेल
भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधनासभा सीट से विधायक हैं। वह दो बार गुजरात के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं।भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेश की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।
पटेल ने विधानसभा चुनाव में बनाया था रिकॉर्ड
बता दें कि भूपेंद्र पटेल उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन गुट के नेता माने जाते हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र पटेल आनंदीबेन पटेल की सीट से ही चुनाव लड़ा और रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की थी। गुजरात में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वाले विधायक हैं पटेल। वह 1 लाख 17 हजार वोटों से जीते थे। बता दें कि इतनी बड़ी जीत तो पूर्व सीएम विजय रुपाणी और आनंदीबेन पटेल को भी नहीं मिली थी।
गुजरात के नए सीएम ने दिया सरप्राइज
दिल्ली भाजपा आलाकमान ने भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाकर सबको चौंका दिया है। क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल इस रेस में सबसे आगे थे, लेकिन फलदू ने अब इनको पीछे छोड़ दिया है। कल से मीडिया में यह दो नामों की सबसे ज्यादा चर्चा थी।
पटेल पहली बार विधायक बने और अब सीएम की कुर्सी
पटेल आरएसएस को करीबी भी माना जाता है। साथ ही वह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सबसे पसंदीदा नेता हैं। हैरानी की बात यह है कि पटेल पहली बार विधायक बने हैं और अब भाजपा ने उन्हें सीएम बना दिया है।