- Home
- States
- Other State News
- ऑफर! यहां दुकान पर लीजिए सोनू सूद का नाम और लीजिए इतना डिस्काउंट..खुद जूते-चप्पल बेचते दिखे एक्टर
ऑफर! यहां दुकान पर लीजिए सोनू सूद का नाम और लीजिए इतना डिस्काउंट..खुद जूते-चप्पल बेचते दिखे एक्टर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद श्रीनगर अपनी फिल्म नीति के सिलसिले पहुंचे हुए थे। लेकिन इस बीच वह समय निकालकर श्रीनगर के बटमालू बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगी चूतों चप्पल पर जा पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदार शमी खान से जूते-चप्पल बेचने के बारेमें बात की है। साथ ही पूछा कि वह कब से यहां दुकान लगाते हैं और कितनी कमाई कर लेते हैं। इसके बाद सोनू सूद ने जूते-चप्पल के दाम भी पूछे।
बता दें कि जब दुकानदार ने एक जोड़ी चप्पल के रेट बताए तो सोनू सूद एक आम ग्राहक की तरह दाम कम भी करवाते नजर आए। कहने लगे भैया कुछ कम करो, यह तो बहुत ज्यादा है। हालांक इसके बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों से शमी खान की दुकान से खरीदारी करने का आग्रह भी किया।
सोनू सूद ने बताया कि जो भी कोई ग्राहक शमी खान की इस दुकान से जूते-चप्पल खरीदा उसे 20 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा। बस उसे दुकान पर आकर एक्टर का नाम बताना होगा।
सोनू सूद के जूते-चप्पल के बेचते और प्रचार करने वाले वीडियो को अब तक 23 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके चाहने वाले इस वीडियो को देखकर सोनू सूद की दरियादिली वाले कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक युजर ने लिखा- तुसी ग्रेट हो साब जी!, वहीं दूसरे ने लिखा-आप गरीबों के मसीहा हो।
बता दें कि फिल्म सोनू सूद की फिल्म नीति को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर जारी किया है। इस दौरान अभिनेता आमिर खान समेत बालीवुड की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं। वहीं सोनू सूद कश्मीर में सेना के जवानों के बीच भी पहुंचे और उनके काफी देर तक बातचीत की।