- Home
- States
- Other State News
- कोरोना: ये वो खूबसूरत जगह हैं, जहां हजारों लोग उमड़ते थे, लेकिन आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है
कोरोना: ये वो खूबसूरत जगह हैं, जहां हजारों लोग उमड़ते थे, लेकिन आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है
शिमला, हिमाचल प्रदेश. कोरोना वायरस ने सारी दुनिया की 'सांसें' रोक दी हैं। सबकुछ ठप हो गया है। चहल-पहलवाले बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। पर्यटन स्थल वीरान पड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इसके अलावा दूसरा कोई उपाय नहीं है। अभी तक कोरोना वायरस की कोई दवा नहीं बन सकी है। जहां तक हिमाचल प्रदेश की बात है कि यहां पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। शुरुआती दिनों में कोरोना के संदिग्ध मिले थे। शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कई लोगों के सैंपलों की जांच की गई थी, अच्छी बात रही कि वे सभी निगेटिव आईं। पूरे प्रदेश में 99 संदिग्धों की जांच की गई थी, इनमें से सिर्फ 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। देखिए शिमला के अलावा कुछ अन्य जगहों की नई-पुरानी तस्वीरें...
16

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशन शिमला में लॉक डाउन के दौरान कुछ ऐसा सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां गर्मियों में अकसर हजारों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन कोरोना ने सबकुछ सूना कर दिया है।
26
शिमला में लॉक डाउन का पालन कराने प्रशासन सख्ती बरत रहा है। जो लोग उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जा रही है। पुलिस ने शिमला में 21 ऐसे ही लोगों को गिरफ्तार किया।
36
शिमला के डिप्टी कलेक्टर अमित कश्यप ने बताया कि आवश्यक चीजें खरीदने गुरुवार को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई थी। रेलवे ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली 6 ट्रेनों को 14 अप्रैल तक के लिए निरस्त कर दिया है।(आगे देखें देश के कुछ ऐतिहासिक स्थलों की तस्वीरें..जहां महीनेभर पहले लोगों की भीड़ लगी रहती थी...)
46
मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया। आमतौर पर यहां मेला सा लगा दिखा जाता रहा है। ऐसी भीड़ हमेशा मौजूद रहती थी। लेकिन अब ऐसा मंजर नहीं दिखाई देता।
56
दिल्ली के लाल किले को देखने देश-दुनिया से लोग पहुंचते थे। ऐसा दृश्य आम होता रहा है यहां। लेकिन कोरोना के चलते अब यहां भी सन्नाटा पसरा है।
66
आगरा का ताजमहल। यहां आमदिनों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ती रही है। यह पुरानी तस्वीर इसकी गवाही देती है। लेकिन कोरोना ने सबकुछ सूना कर दिया है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.
Latest Videos