- Home
- States
- Other State News
- कोरोना के खौफ के बीच रिक्शेवाले का बेटा बन गया करोड़पति, नौकरी छौड़कर गांव गया और चमक गई किस्मत
कोरोना के खौफ के बीच रिक्शेवाले का बेटा बन गया करोड़पति, नौकरी छौड़कर गांव गया और चमक गई किस्मत
| Published : Mar 23 2020, 02:24 PM IST / Updated: Mar 23 2020, 02:25 PM IST
कोरोना के खौफ के बीच रिक्शेवाले का बेटा बन गया करोड़पति, नौकरी छौड़कर गांव गया और चमक गई किस्मत
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
दरअसल, हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसका नाम इजारुल शेख है। जो केरल से नौकरी छोड़कर बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अपने गांव आया था। आते समय उसके मन में एक ही ख्याल आ रहा था कि वह आ तो गया। लेकिन यहां आकर वो क्या करेगा। फिर उसने बुधवार को लॉटरी का एक टिकट खरीदा और अब उसने इस टिकट से एक करोड़ रुपए जीते हैं।
26
इजारुल शेख पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के मिरजापुर गांव का रहने वाला है। वह कुछ सालों पहले अपने गांव के अन्य लोगों के साथ केरल में काम करने के लिए गया था। लेकिन केरल में बढ़ते कोरोना वायरस के चलते वो अपने गांव वापस आ गया था। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
36
जैसे ही इजारुल के जानने वालो को यह पता लगा कि वह एक करोड़ रुपए लॉटरी में जीता है तो उसके घर बधाई देने वालों की भीड़ लगने लगी। इसके चलते उसने पुलिस थाने में जाकर सुरक्षा की मांग की। उसने कहा मेरे घर में पत्नी-बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। उनकी जान को कभी खतरा हो सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
46
जैसे इजारुल के जानने वालो को यह पता लगा कि वह एक करोड़ रुपए लॉटरी में जीता है तो उसके घर बधाई देने वालों की भीड़ लगने लगी। इसके चलते उसने पुलिस थाने में जाकर सुरक्षा की मांग की। उसने कहा मेरे घर में पत्नी-बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता हैं। उनकी जान को कभी खतरा हो सकता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
56
इजारुल शेख का कहना है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह एक दिन करोड़पति तो क्या लखपति बन पाएगा। लेकिन किस्मत कब कहां चमक जाए यह कोई नहीं कह सकता है।
66
इजारुल शेख का कहना है कि उसके पिता रिक्शा चलाते और वह खुद दिहाड़ी का काम करता है। अब मैं इन पैसों से कोई बिजनेस शुरू करुंगा। इसके अलावा बच्चों के लिए अच्छे स्कूल में पढ़ाई कराऊंगा। साथ ही एक अच्छा घर भी बनाऊंगा।