- Home
- States
- Other State News
- 22 दिन के बच्चे को गोद में लेकर लोगों की सेवा में जुटी IAS, मां की ममता और फर्ज के जज्बे को सलाम
22 दिन के बच्चे को गोद में लेकर लोगों की सेवा में जुटी IAS, मां की ममता और फर्ज के जज्बे को सलाम
विशाखापट्टणम (आन्ध्र प्रदेश). कोरोना के खिलाप जंग लड़ रहे ऐसे कई कर्मवीर हैं जो अपने परिवार से ज्यादा अपनी ड्यूटी और फर्ज को पहले प्रातमिकता दे रहे हैं। ऐसा ही एक कोरोना योद्धा हैं विशाखापट्टणम में नगर निगम कमिश्नर और महिला आईएएस अफसर गुम्माला। जो अपने दुधमुंहे बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी कर रही हैं।
| Published : Apr 12 2020, 02:14 PM IST / Updated: Apr 12 2020, 02:40 PM IST
22 दिन के बच्चे को गोद में लेकर लोगों की सेवा में जुटी IAS, मां की ममता और फर्ज के जज्बे को सलाम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
बता दें कि कमिश्नर सृजना ने बेटे को जन्म देने के महज 22 दिन बाद अपने दफ्तर लौट गई हैं। उन्होंने कहा-देश में ऐसी बहुत सी मां हैं जो इस महामारी से जूझ रही हैं। तो मैं कैसे घर पर आराम कर सकती हूं।
210
वह कभी अपने बच्चे घर छोड़कर आ जाती हैं तो कभी उसको गोद में लेकर ऑफिस पहुंच जाती हैं। जब मीडिया ने उनसे बच्चे की देखभाल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया वह हर चार घंटे में अपने बेटे को दूध पिलाने किए घर चली जाती हैं। बाकी के समय मेरे वकील पति और मां इसमें उनका पूरा साथ देते हैं
310
जब मीडिया ने उनसे बच्चे की देखभाल के बारे में बात की तो उन्होंने बताया वह हर चार घंटे में अपने बेटे को दूध पिलाने के लिए घर चली जाती हैं। बाकी के समय मेरे वकील पति और मां इसमें उनका पूरा साथ देते हैं।
410
मीडिया से बातचीत के दौरान आईएएस अफसर सृजना ने कहा-हमारे राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के आदेश और जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग से कोरोना कोरोना नियंत्रण के लिए काम कर रही हूं। मुख्य रूप से लोगों के लिए पेयजल की आपूर्ति करना और साफ-सफाई बनाए रखना।
510
IAS अफसर जब ड्यूटी के बाद घर जाती हैं तो वहां से भी मोबाइल के जरिए कर्मचारियों को गाइड और निर्देश देती रहती हैं। वह मोबाइल पर 24 घंटे जिले के कर्मचारियों और लोगों की मदद करती रहती हैं।
610
आईएएस अफसर सृजना ने कहा कि भले ही वह एक अधिकारी के रूप में सख्त हों लेकिन एक मां के रूप में वह बहुत संवेदनशील हैं।
710
पीएम मोदी की अपील पर आईएएस महिला अधिकारी श्रृजन गुम्माला ने भी अपने घर के बाहर दीपक जलाया था।
810
अपने पति और बच्चे के साथ महिला अधिकारी श्रृजन गुम्माला।
910
पीएम मोदी की अपील पर आईएएस महिला अधिकारी श्रृजन गुम्माला ने अपने छत पर आकर थाली बजाई थी। उनकी गोद में उनका मासूम बेटा भी है।
1010
अपनी टीम के साथ अपने क्षेत्र का निरीक्षण करती हुईं महिला अधिकारी श्रृजन गुम्माला।