- Home
- States
- Other State News
- कोरोना के खौफ में दुल्हन ने वीडियो कॉलिंग से की शादी, दुबई में बैठ दूल्हे ने की सारी रस्में
कोरोना के खौफ में दुल्हन ने वीडियो कॉलिंग से की शादी, दुबई में बैठ दूल्हे ने की सारी रस्में
हैदराबाद. पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा। इसके चलते लोगों ने अपनी देश-विदेश की यात्राओं को फिलहाल के लिए टाल दिया है। इतना ही नहीं कोरोना का लोगों में इतना खौफ कि उन्होंने अपनी शादी की तारीख तक आगे बढ़ा दी है। ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में सामने आया है। जहां एक लड़की ने दुबई में रहने वाले मंगेतर से ऑनलाइल वीडियो कॉलिंग के जरिए निकाह किया।
16

दरअसल, यह अनोखी शादी रविवार के दिन तेलंगाना के खम्मम शहर में हुई। दरअसल, दूल्हा मोहम्मद अदनान को बीते शुक्रवार अपने परिवार के साथ हैदराबाद आना था। लेकिन, भारत सरकार की रोक के चलते वह नहीं आ सका। फिर दोनों के घरवालों ने वीडियो कॉलिंग के जरिए यह निकाह किया।
26
बता दें, दूल्हा अदनान पिछले पांच साल से दुबई में रह रहा है। उसके घरवालों ने तेलंगाना की लडकी के साथ उसका रिश्ता तय किया था। शादी 13 मार्च यानी शुक्रवार के दिन होनी थी। लेकिन, कोरोना वायरस के चलते दो दिन बाद रविवार को वीडियो कॉलिंग के जरिए रस्म हुई। जहां लड़का-लड़की ने पहले निकाह किया फिर निकाहनामे पर दस्तखत किए।
36
बता दें, पूरी दूनिया में अब तक कोरोना से 6000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। भारत में यह तीसरा मामला है।
46
देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस का असर फैल चुका है। भारत में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं।
56
कोरोना के चलते मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी 31 मार्च तक भक्तों को भस्म आरती में शामिल होने की अनुमति नहीं है।
66
बता दें कि कोरोना से अभी तक भारत में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। पहली 12 मार्च को कर्नाटक में 76 साल के बुजुर्ग की तो वहीं दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती 65 साल की महिला ने 13 मार्च को दम तोड़ दिया था। तीसरी मंगलवार के दिन मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.
Latest Videos