- Home
- States
- Other State News
- कौन है दिल्ली पुलिस की जांबाज इंस्पेक्टर, जिसे लगी गोली फिर भी बदमाशों पर पड़ीं भारी..किया एनकाउंटर
कौन है दिल्ली पुलिस की जांबाज इंस्पेक्टर, जिसे लगी गोली फिर भी बदमाशों पर पड़ीं भारी..किया एनकाउंटर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, गुरुवार सुबह दिल्ली के प्रगति मैदान इलाके में पुलिस की क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस की गोली से बदमाश घायल हुए है। बदमाशों ने भी इसके बदले एसआई प्रियंका की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली चलाई। शायद यह शायद पहली बार दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में महिला सब इंस्पेक्टर ने ऑपरेशन के बाद बदमाशो को पकड़ा है।
गिरफ्तार किए गए इन अपराधियों पर दिल्ली पुलिस ने इनाम रखा था। पहला बदमाश रोहित चौधरी, जिस पर 4 लाख तो दूसरा बदमाश टीटू पर 1.5 लाख रुपए का इनाम रखा गया था। मठभेड़ में दोनों अपराधी घायल हो गए थे, जिनका इलाज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।
बता दें कि पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दो नामी बदमाश दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जो कि कभी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए प्रगति मैदान इलाके में भैरव मंदिर के पास जाल बिछाकर तलाश करने में जुट गई।
गुरुवार सुबह करीब 5 बजे इस इलाके से गुजर रही एक एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन अपराधियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी। जिसके चलते सड़क पर लगे कई बैरिकेड टूट गए। लेकिन कुछ देर बाद उनको पकड़ लिया गया। इतने में बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके चलते एक गोली एसीपी पंकज और एक गोली सब इंस्पेक्टर प्रियंका की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली मारी और उनको दबोच लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 4 राउंड फायर के बाद दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया । पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कार बरामद की है। सोशल मीडिया पर हर कोई जबांज इंस्पेक्टर प्रियंका की तारीफ कर रहा है।