- Home
- States
- Other State News
- कई दिनों से भूखी थी बच्ची, खाना देखकर पहले खूब रोई और फिर दी प्यारी सी स्माइल
कई दिनों से भूखी थी बच्ची, खाना देखकर पहले खूब रोई और फिर दी प्यारी सी स्माइल
दिल्ली. ये तस्वीरें कोरोना के डर से ज्यादा भूख और बेरोजगारी के दर्द को दिखाती हैं। पहली तस्वीर दिल्ली की है, जबकि बाकी की राजस्थान की। लेकिन सबमें एक ही दर्द है..रोजी-रोटी छिनने का। ये वो मजदूर है, जो दो वक्त की रोटी की जुगाड़ में सैकड़ों मील दूर अपना घर-गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में आकर रह रहे थे। लॉक डाउन के बाद कामकाज बंद होने से वे घबरा गए और अपने घरों की ओर लौटने लगे। ये तस्वीरें शुरुआती अफरा-तफरी को दिखाती हैं। जब लोगों को भूखे पेट तक सोना पड़ा। हालांकि अब सरकारों और स्वयंसेवियों ने इस गरीबों को भोजन पहुंचाने की युद्धस्तर पर पहल की है। लेकिन रोटी की जद्दोजहद तब तक जारी रहेगी, जब तक लॉक डाउन रहेगा। कोरोना संक्रमण को हराने लॉक डाउन अनिवार्य है, इसे भी नकारा नहीं जा सकता। इसलिए सिर्फ प्रार्थनाएं की जा सकती हैं कि कोरोना संक्रमण के फैलने को रोका जा सके और लॉक डाउन खत्म हो। उल्लेखनीय है कि लॉक डाउन के बाद दिल्ली से हजारों मजदूर अपने घर लौटने लगे थे। ऐसी ही तस्वीरें राजस्थान, गुजरात और अन्य राज्यों से सामने आई थीं।
- FB
- TW
- Linkdin