- Home
- States
- Other State News
- अपने जन्मदिन को लेकर उदास थी मजदूर की 4 साल की बेटी, पुलिसवालों को इसकी वजह पता चली, तो आंसू निकल आए
अपने जन्मदिन को लेकर उदास थी मजदूर की 4 साल की बेटी, पुलिसवालों को इसकी वजह पता चली, तो आंसू निकल आए
| Published : Apr 20 2020, 11:26 AM IST
अपने जन्मदिन को लेकर उदास थी मजदूर की 4 साल की बेटी, पुलिसवालों को इसकी वजह पता चली, तो आंसू निकल आए
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
यह बच्ची नई दिल्ली के फतेहपुरी बेरी थाने के समीप बने कैंप में अपने परिवार के साथ रह रही है। पुलिसवालों ने बच्ची का केक कटवाया और उसे खाने-पीने की चीजें थीं। यह देखकर बच्ची चहक उठी।
26
अपनी बेटी के बाल काटता एक पिता। बच्चों की जिंदगी लॉकडाउन में खासी प्रभावित हुई है। खेलकूद से वंचित बच्चे उदास रहने लगे हैं।
36
अस्थायी कैंपों में रहने वाले बच्चों को लाइन में लगकर खाना लेना पड़ रहा है। कुछ बच्चों को नहीं मालूम कि ये लॉकडाउन क्या होता है?
46
कुछ बच्चे लॉकडाउन में भी शरारत से बाज नहीं आते। ऊंट पर चढ़कर इमली तोड़ता एक बच्चा।
56
जब बच्चों ने पकड़ी जिद, तो पिता ने घर के कैम्पस में ही दोनों बच्चों को गाड़ी पर घुमाया। इसके बाद बच्चे खुश हो गए।
66
छोटे-छोटे बच्चों के माता-पिता को लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।