- Home
- States
- Other State News
- पति की जान बचाने 28 घंटे तक ठेला चलाते हुए 64 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंचकर ली राहत की सांस
पति की जान बचाने 28 घंटे तक ठेला चलाते हुए 64 किमी दूर हॉस्पिटल पहुंचकर ली राहत की सांस
- FB
- TW
- Linkdin
सुरेश की पत्नी मुन्नी ने बताया कि एम्बुलेंस वाले 3-4 हजार रुपए मांग रहे थे। उनके पास खाने को पैसे नहीं, इतने पैसे कहां से लाते? लिहाजा, उन्होंने एक सब्जीवाले से ठेला लिया और पति को उस पर बैठाकर हॉस्पिटल ले आई। मुन्नी ने बताया कि रास्ते में बहुत सारे लोग मिले। पूछताछ की, लेकिन किसी से मदद नहीं की। हालांकि मुन्नी को राहत है कि वे आखिरकार हॉस्पिटल पहुंच ही गईं।
(आगे पढ़िए कैसे पैदल चलते हुए दुनिया से चली गई एक बच्ची..)
यह मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जुड़ा हुआ है। एक गरीब और लाचार परिवार को लॉकडाउन की कीमत अपनी इकलौती 12 साल की बेटी को खोकर चुकाना पड़ी। यह मजदूर बच्ची तेलंगाना के पेरूर गांव से पैदल अपने गांव के लिए निकली थी। बच्ची बीजापुर जिले के आदेड़ गांव की रहने वाली थी। लॉकडाउन में काम-धंधा बंद हो जाने पर यह बच्ची गांव के ही 11 दूसरे अन्य लोगों के साथ घर को लौट रही थी। ये लोग 3 दिनों में करीब 100 किमी चल चुके थे। इस दौरान बच्ची ने कई बार कहा कि उसका पेट दु:ख रहा है। साथ चल रहे लोगों ने सोचा कि पैदल चलने से ऐसा हो रहा होगा। वे बच्ची को दिलासा देते रहे..कभी प्यार से हाथ फेरते रहे और कहते रहे कि बस घर आने ही वाला है। सचमुच घर नजदीक आ चुका था। लेकिन घर से 14 किमी पहले बच्ची ऐसी गिरी कि फिर उठ न सकी।
यह तस्वीर मप्र के अशोकनगर की है। यह हैं भगवंत सिंह। 5 साल पहले ट्रेन हादसे में इनका पैर कट गया था। परिवार में पत्नी, बेटा-बहू और दो पोती हैं। बेटा-बहू होटल में काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण कामकाज बंद होने से इन्हें राशन के लिए भटकना पड़ रहा है।
आगे देखिए मजबूर मजदूरों से जुड़ीं कुछ तस्वीरें...
यह तस्वीर पश्चिम बंगाल की है। अपनी छोटी-सी दुकान पर उदास बैठा दुकानदार। कुछ बिके, तो उसके खाने का इंतजाम हो।
यह तस्वीर गुरुग्राम की है। इन मासूमों को नहीं मालूम कि कोरोना क्या है, लॉकडाउन का क्या मतलब होता है..उन्हें तो बस यह समझ आ रहा है कि पेट भरना है, तो लाइन में लगना पड़ेगा।