- Home
- States
- Other State News
- पिता को मौत के मुंह से निकालने दिव्यांग बेटी ऑटो रिक्शा चलाकर जुटा रही इलाज का पैसा
पिता को मौत के मुंह से निकालने दिव्यांग बेटी ऑटो रिक्शा चलाकर जुटा रही इलाज का पैसा
| Published : Jan 04 2020, 12:21 PM IST
पिता को मौत के मुंह से निकालने दिव्यांग बेटी ऑटो रिक्शा चलाकर जुटा रही इलाज का पैसा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
अंकिता ने बताया कि उनके पिता को चौथे स्तर का कैंसर है। वे अपने पिता की जिंदगी बचाने दिन-रात रिक्शा चलाकर इलाज के लिए पैसा जुटा रही हैं।
25
35 वर्षीय अंकिता बताती हैं कि बचपन में उन्हें पोलियो हो गया था। लिहाजा उनका दायां पैर काटना पड़ा। अंकिता पिछले 6 महीने से अहमदाबाद में ऑटो चला रही हैं।
35
पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ीं अंकिता 2012 में अहमदाबाद आकर एक कॉल सेंटर में जॉब करने लगी थीं। लेकिन अब उन्हें नौकरी छोड़कर रिक्शा चलाना पड़ा रहा है। लेकिन अंकिता को इस बात का कोई अफसोस नहीं है।
45
अंकिता बताती हैं कि वे 12 घंटे की शिफ्ट में काम करने के बाद 12 हजार रुपए कमा पाती थीं। उन्हें पिता के इलाज के लिए बार-बार सूरत से अहमदाबाद आना पड़ता था। इसलिए उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। अंकिता बताती हैं कि दिव्यांग होने की वजह से उन्हें नौकरी में भेदभाव का शिकार होना पड़ता था।
55
अंकिता ने अपने एक दोस्त लालजी बारोट की मदद से ऑटो चलाना सीखा। वो भी दिव्यांग है। अब अंकिता 8 घंटे ऑटो चलाकर महीने में करीब 20 हजार रुपए तक कमा लेती हैं।