- Home
- States
- Other State News
- परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी का ठेला लगा रहा इंग्लिश टीचर, सुबह 6 बजे से घूमता है एक एक गली
परिवार का पेट पालने के लिए सब्जी का ठेला लगा रहा इंग्लिश टीचर, सुबह 6 बजे से घूमता है एक एक गली
दिल्ली. कोराना के कहर से बचने के लिए सरकारने लाकडाउन लागू किया था। जिसके चलते देश में लाखों लोग बेरोजगार हो गए, कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकला दिया। तो कई ने कर्मचारियों का वेतन तक नहीं दिया है। आलम यह है कि उनके पास अपना पेट भरने तक के पैसे नहीं बचे। कोई सब्जी बेचने पर मजबूर है तो कोई मजदूरी करने लगा। ऐसी ही एक मार्मिक कहानी नई दिल्ली से सामने आई है। जहां एक इंग्लिश टीचर को अपना परिवार को पालने के लिए सब्जी का ठेला लगाना पड़ रहा है।

दरअसल, हालात के मारे इस टीचर का नाम वजीर सिंह है, वह दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उन्हें पिछले तीन महीनों से सैलरी नहीं मिली है। उनके पास इतने भी पैसे नहीं बचे थे कि वह एक और माह घर बैठे खर्चा चला सकें। ऐसे में मजबूर होकर उनको सब्जी का ठेला लगाना पड़ा।
लॉकडाउन ने ऐसे दिन दिखा दिए हैं कि शिक्षक को अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए गलियों में घूम-घूमकर सब्जी तक बेचना पड़ रहा है।
टीचर वजीर का कहना है कि कभी मैंन जिंदगी में नहीं सोचा था कि ऐसी दिन भी आ जाएंगे। कि मुझको अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा करना पड़ेगा।
वजीर सिंह जब सब्जी का ठेला लेकर गलियों में निकलते हैं तो उनके जानने वाले भी यह देखकर हैरान होते हैं कि कैसे एक शिक्षक सब्जी बेचने के लिए मजबूर हो गया है। लेकिन वह कहते हैं कि थोड़ा तो मुझको भी अजीब लगता है, लेकिन क्या करूं जिंद रहना है तो सब करना पड़ेगा।