- Home
- States
- Other State News
- परिवार के 4 लोगों का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार, पापा-दादी के बीच में बनी 2 मासूमों की चिता
परिवार के 4 लोगों का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार, पापा-दादी के बीच में बनी 2 मासूमों की चिता
| Published : Mar 07 2020, 12:17 PM IST / Updated: Mar 07 2020, 05:05 PM IST
परिवार के 4 लोगों का एकसाथ हुआ अंतिम संस्कार, पापा-दादी के बीच में बनी 2 मासूमों की चिता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
बता दें, परमार परिवार वडोदरा शहर के नवापुरा का रहने वाला था। जब रविवार देर रात तक परिवार घर नहीं पहुंचा, तब दूसरे दिन कल्पेश के साले किरण ने केवड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
27
गुरुवार के दिन जब वडोदरा शहर के नवापुरा इलाके में चारों की एक साथ अर्थी निकली तो हर चेहरा गमगीन था। लोगों का कहना था- पूरा परिवार हसमुख था। वो लोग हमेशा दूसरों की मदद करते थे।
37
परमार परिवार का शव घर पहुंचा तो शांत्वना देने वालों की भीड़ लग गई। हुजूम देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे कोई बड़ा नेता या सेलिब्रिटी इस दुनिया से चला गया हो।
47
बता दें, साले की शिकायत के आधार पर पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और लास्ट लोकेशन पता किया। आखिरी समय वो डभोई इलाके के एक होटल में खाना खाने के लिए रुके थे। पुलिस ने कल्पेश के मोबाइल की लास्ट लोकेशन चेक की तो यहां के नर्मदा केनाल के शंकरपुरा में ट्रेस हुई।
57
पुलिस ने कल्पेश की मोबाइल की लास्ट लोकेशन चेक की तो यहां के नर्मदा केनाल के शंकरपुरा में ट्रेस हुई।
67
पुलिस को केनाल नहर में एक कार दिखाई दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फिर क्रेन की मदद से कार निकाली गई। जिसमें कल्पेश परमार, मां उषा बेन और बेटा-बेटी के शव मिले। लेकिन कल्पेश की पत्नी तृप्ति की डेड बॉडी नहीं मिली।
77
काफी खोजबीन करने के बाद शुक्रवार के दिन कल्पेश की पत्नी तृप्ति का भी शव मिला गया।