- Home
- States
- Other State News
- GOOD NEWS: इन तस्वीरों से हारेगा कोरोना, मस्जिद को बना दिया कोविड सेंटर, बोले- यही अल्लाह की इबादत
GOOD NEWS: इन तस्वीरों से हारेगा कोरोना, मस्जिद को बना दिया कोविड सेंटर, बोले- यही अल्लाह की इबादत
वडोदरा (गुजरात). देश में हर तरफ कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बढ़ते संक्रमण की वजह से कई राज्यों के हालात बेकाबू हो गए हैं। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। अस्पतालों में ना तो खाली बेड बचे हैं और ना ही पूर्ण रुप से मरीजों को ऑक्सीजन मिल पा रही है। मुश्किल घड़ी मे कई सामाजिक संस्था और धार्मिक स्थल मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इसी बीच गुजरात के वडोदरा से एक अच्छी तस्वीर सामने आई है। जहां एक मस्जिद को ही कोविड सेंटर बना दिया गया। लोग इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह सुखद तस्वीर वडोदरा की जहांगीरपुरा मस्जिद की है, जहां मुश्लिम समाज और धर्मगुरूओ ने शहर के अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए संक्रमित मरीजों के लिए अपनी मस्जिद को ही कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया।
बता दें कि मस्जिद में 50 से ज्यादा बिस्तर लगाए गए हैं, जहां उन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिन्हें अस्पतालों में बिस्तर नहीं मिल पाए हैं। इतना ही नहीं यहां पर मस्जिद समीति की तरफ से उनको खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।
मस्जिद के ट्रस्टी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मुश्किल वक्त में कोरोना मरीजों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में फैसला किया गया कि हम हमारी मस्जिद को कोविड सेंटर बनाएंगे। रमजान के मरीने में इससे अच्छी और कोई इबादत नहीं हो सकती है। संकट के समय में दूसरों के काम आना ही सबसे बड़ी अल्लाह की इबादत है।
बता दें कि कोरोना को लेकर गुजरात की हालत बहुत ही चिंताजन है। यहां के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा का सबसे बुरा हाल हो चला है। राज्य के सबसे बड़े अहमदाबाद 1200 बेड के सिविल अस्पताल फुल होने के बाद बाहर सड़क पर एंबुलेंस की लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं। जहां डॉक्टर और नर्स इलाज करने पहुंच रहे हैं। ऐसे बिगड़ते हालात में धार्मिक स्थानों को कोविड सेंटर बनाना एक अच्छी पहल है। क्योंकि मानव सेवा से बढ़कर कुछ नहीं है।
गुजरात में अब कोरोना से पीड़ित मरीजों की मदद करने के लिए धार्मिक स्थल आगे आ रहे हैं। जहांगीरपुरा मस्जिद से पहले स्वामीनारायम मंदिर और दारुल उलूम में भी कोरोना संक्रमितों के लिए बिस्तर लगाए गए हैं।