- Home
- States
- Other State News
- गुजरात में भयानक हादसा: एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत, विचलित कर देंगी ये खौफनाक तस्वीरें
गुजरात में भयानक हादसा: एक ही परिवार के 10 लोगों की दर्दनाक मौत, विचलित कर देंगी ये खौफनाक तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट आणंद जिले के तारापुर इलाके में हाईवे पर सुबह 6 से 7 बजे के बीच का बताया जा रहा है। जहां एक कार तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतना भयानक था कि सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में 1 बच्ची और 1 महिला भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, इको कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे, वह सूरत से भावनगर की ओर जा रहे थे। इसी दौरैन मध्य प्रदेश का नंबर प्लेट लगा ट्रक कार से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार आधा हिस्सा पीछे की तरफ धंस गया और गाड़ी में बैठे सभी 10 लोग अंदर ही फंस गए। जिसमें सभी की मौत हो गई। वही बतााय जाता है कि ट्रक को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और ड्राइवर की जान भी बच गई है।
बता दें कि पुलिस अभी मृतकों की पहचान नहीं कर सकी है। कार में फंसे शवों को काफी मुश्किल से निकाला गया है। कुछ शवों की हालत इतनी खराब है कि जो किसी को भी विचलित कर सकता है। सभी शवों को तारापुर के रेफरेल हॉस्पिटल में रखवा दिया गया है।
दोनों ही गाड़ियों के तेज रफ्तार में होने की वजह से भिड़ंत बहुत तेज हुई। कार बिल्कुल सामने से ट्रक में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए और अंदर बैठे सभी लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सभी शव गाड़ी में ही एक दूसरे के ऊपर पड़े रहे। (फोटो सोर्स-भास्कर)