- Home
- States
- Other State News
- गुजरात में बारिश का कहर: बाढ़ इतनी भयानक कि जिंदा बह गए मवेशी, सामने आईं तबाही की खतरनाक तस्वीरें...
गुजरात में बारिश का कहर: बाढ़ इतनी भयानक कि जिंदा बह गए मवेशी, सामने आईं तबाही की खतरनाक तस्वीरें...
जूनागढ़ (गुजरात). पिछले दो दिन से गुजरात के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। जिससे कई गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। आलम यह है कि राजकोट में 18 घंटे में 25 सेंटीमीटर पानी गिर चुका है। इसी दौरान बारिश से तबाही की खतरनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। बाढ़ और जलभराव से कोहराम मचा हुआ है। जहां शुरूआती दिनों में ही नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

दरअसल, यह खौफनाक तस्वीरें गुजरात के पडधरी तहसील की है। जहां इतनी भयानक बाढ़ आई कि एक गौशाला की करीब 40 से ज्यादा मवेशी तेज बहाव में बह गए। जिस किसी ने इनको बहते हुए देखा उनको रोंगटे खड़े हो गए। हलांकि अच्छी खबर यह है कि यह सभी पशु सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
गुजरात के द्वारका, ऊना और सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में जगह-जगह पानी भर गया है। सड़कें नदी की तरह दिखाई देने लगीं हैं। हालात देखकर लग रहा है कि जैसे जलप्रलय आ गया हो।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में एक-दो दिन तक और ऐसी हालात बने रहेंगे। साथ इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन क्षेत्रों में एक-दो दिन तक और ऐसी हालात बने रहेंगे। साथ इन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। द्वारका जिले केकुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालत से निपटने के लिए NDRF की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है।
जूनागढ़ में बारिश के कहर के चलते कीरब 30 साल पुराना एक पुल ढह गया है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश होने की आशंका जताई है।
यह तस्वीर ऊना जिले के देलवाडी से सैयदपुरा के बीच मछुन्द्री नदी की है। जहां यह पुल करीब 20 गांवों को जोड़ता है, इस साल शुरुआत में ही बारिश से नदी ओवरफ्लो बहने लगी है, खतरा मंडराने लगा है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इसको पार कर रहे हैं। उनको इतना भी डर नहीं है कि वह कभी तेज बहाव आ जाने से बह सकते हैं।
इस क्षेत्र की सभी नदियां उफान पर हैं, फिर भी लोगों की आवाजाही जारी है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह युवक जान की परवाह किए बिना बाइक को ले जा रहा है। जबकि नदी खतरे के ऊपर से बह रही है।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.