- Home
- States
- Other State News
- हिमाचल में कुदरत का कहर: 40 यात्रियों से भरी बस पर आ गिरीं चट्टानें..तस्वीरों में देखिए डरावना मंजर
हिमाचल में कुदरत का कहर: 40 यात्रियों से भरी बस पर आ गिरीं चट्टानें..तस्वीरों में देखिए डरावना मंजर
किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नोर में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि एक बड़ा हादसा हो गया। जहां भूस्खलन के बाद पहाड़ से चट्टानें गिरने लगीं और हाईवे से गुजर रहे वाहनों पर जा गिरीं। इस हादसे में यात्रियों से भरी एक बस और कई वाहन मलबे में दब गए। बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। जो पत्थर और मलबे के नीचे फंसे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशसान और रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुट गई है। तस्वीरों में देखिए कितना डरावना था हादसे का मंजर...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला हादसा किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास हुआ। जहां अचानक पहाड़ दरक गया। ड्राइवर बस को संभाल पाता उससे पहले ही वह खाई में जा गिरी और उसके ऊपर मिट्टी के साथ चट्टानें आ गिरीं।
हादसे की जानकारी देते हुए किन्नोर SDM भावानगर मनमोहन सिंह ने बताया कि करीब एक बजे के आसपास यह हादसा हुआ है। खबर मिलते ही पुलिस जवानों को रवाना कर दिया गया है। कई टीमें राहत में बचाव के काम में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि बस ड्राइवर और एक अन्य युवक को निकाला गया है। चालक ने बताया कि कई वाहन सतलज नदी तक जा पहुंचे हैं। पहाड़ होने की वजह से पुलिस-प्रशासन को राहत-बचाव के काम में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि हादसे ग्रस्त बस हरियाणा रोड बेज की बताई जा रही है। जो किन्नौर जिले में मूरंग-हरिद्वार रूट पर एचआरटीसी की यह बस चलती है। रोज की तरह बुधवार को भी वह किन्नोर तरफ जा रही थी।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए सेना का बुलाया गया है। पीएम मोदी ने हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर घटना की जानकारी ली है।
मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए सेना का बुलाया गया है। पीएम मोदी ने हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर घटना की जानकारी ली है।
बता दें कि पिछले महीने जुलाई में भी किन्नोर में भूस्खलन होने के बाद चट्टानें टूरिस्टों पर आ गिरीं थीं, जसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि बस्पा नदी का पुल पूरी तरह से टूट गया था।