- Home
- States
- Other State News
- लॉकडाउन में मोदी के इस सांसद ने फेसबुक पर डाली गन के साथ फोटो, यूजर्स बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि
लॉकडाउन में मोदी के इस सांसद ने फेसबुक पर डाली गन के साथ फोटो, यूजर्स बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हम जिसकी बात कर रहे हैं, वो हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से भाजपा सांसद राम स्वरूप हैं। जिन्होंने बंदूक के साथ अपनी यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की है।
भाजपा सांसद राम स्वरूप ने इन फोटो के साथ लिखा- मैं अपने निवास पर जलपेहड़ (जोगिंदर नगर) में लाइसेंसी ट्वेल्व बोर गन (कारतूस) की सफ़ाई व निरीक्षण कर रहा हूं।
फोटोज पर एक और यूजर ने लिखा-'भाई विनाशकाले विपरीत बुद्धि', वहीं एक ने लिखा-भाई यह तो बंदूक वाला नेता है, इससे बचकर रहना होगा। देखिए सांसद से इस तरह से अपने घर में क्वारंटीन हैं।
सांसद राम स्वरूप की इन तस्वीरों पर यूजर कई तरह के कमेंट्स लिख रहे हैं। एक ने लिखा- नेता जी शायद कोरोना को उड़ाने का प्लान बना रहे हैं। वहीं दूसरे ने लिखा-अब कोरोना की खैर नहीं।
बता दें कि सांसद जी जब दिल्ली से हिमाचल आए थे तो स्थानीय लोगों और विपक्ष के नेताओं ने उनका विरोध किया था। जिस पर काफी विवाद भी हुआ था। लोगों ने कहा था-लॉकडाउन में इनको कैसे पास जारी हो गया, जबकि हिमाचल के कई लोग राज्यों में फंसे हुए हैं।