- Home
- States
- Other State News
- आजादी के रंग में रंगी देवभूमि, देखिए दिल खुश करने वाली तस्वीरें..कलाकारी देख हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध
आजादी के रंग में रंगी देवभूमि, देखिए दिल खुश करने वाली तस्वीरें..कलाकारी देख हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध
शिमला (हिमाचल). पूरा देश आज स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आजादी के जश्न का उत्सव मना रहे हैं लोग। चारों तरफ तिरंगे की शान देखते ही बन रही है। वहीं इसी बीच देवभूमि यानि हिमाचल प्रदेश में स्वाधीनता दिवस मनाया गया, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान तिब्बती कलाकारों की शानदार प्रस्तुति देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया।
- FB
- TW
- Linkdin
इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू में मनाया गया। कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली। चारों तरफ घना पहाड़ और बीच में सेना की राज्य की पुलिस तिरंगे को सलामी दे रही थी। यह नजारा देख हर किसी ने इन फोटो को अपने कैमरों में कैद कर लिया।
कुल्लू शहर में पहाड़ों के बीच बने शहर के सबसे बड़े ढालपुर मैदान पर तिरंगा फहराया गया।
तस्वीर में आप देख सकते हैं एक तिब्बती कलाकार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुल्लू में अपनी प्रस्तुति देता हुआ।
कुल्लू के सबसे बड़े ढालपुर मैदान पर प्रदेश के पुलिस के जवान परेड़ करते हुए।
मुख्यमंत्री ने 11 बजे ढालपुर मैदान में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान गाकर समारोह का आगाज किया। इसके बाद जवानों की सलामी ली।