- Home
- States
- Other State News
- कहीं गाड़ियां उड़ गईं तो कहीं बह गए मकान, 7 फोटो में देखिए मंडी जिले में कुदरत ने कैसे बरसाया कहर
कहीं गाड़ियां उड़ गईं तो कहीं बह गए मकान, 7 फोटो में देखिए मंडी जिले में कुदरत ने कैसे बरसाया कहर
मंडी. हिमाचल प्रदेश में लगातार भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। लगातार 36 घंटे के भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर मंडी और चंबा जिले में देखने को मिला है। लगातार बारिश के कारण यहां बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण लोगों का आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगह में जाने की अपील की है। राज्य में भारी बारिश के कारण बीते 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हो गई है तो कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है। मंडी में बादल फटने और लैंडस्लाइड होने के कारण ज्यादातर सड़कें जाम हो गई हैं। आइए फोटो में देखते हैं राज्य में बारिश ने किस तरह से तबाही मचाई है।

मंडी में बीते 36 घंटे लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण मंडी के कई इलाकों में लैंडस्लाइड हो गया है। भूस्खलन के बाद बोल्डर से क्षतिग्रस्त हुआ ट्रक।
मंडी भारी बारिश के बाद अचानक बाढ़ की चपेट में आने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तेज हवा और बारिश के कारण कई बाढ़ में मंडी जिले में भारी नुकसान हुआ है।
मंडी और कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण कई नादियों का जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का पानी शहर के निचले इलाकों में आ रहा है। यह तस्वीर कांगड़ा जिले कि है जहां बारिश के कारण एक इस इलाका पूरा डूब गया है।
मंडी जिले में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सड़के जाम हो गई हैं। पेड़ गिरकर सड़कों में आ गए हैं जिस कारण से मार्ग प्रभावित हुआ है।
मंडी जिले के कुछ इलाकों में बारिश रूकने के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद है और सड़कों में जमा मलबे को हटाने का काम कर रही है।
मंडी में लैंडस्लाइड और भारी बारिश के कारण कई लोगों के घर बह गए हैं। जिसके बाद लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का काम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। वहीं, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं।
मंडी में बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण ग्रामीण इलाकों की भी स्थिति खराब है। लैंड स्लाइड के कारण जिले के एक कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
इसे भी पढ़ें- मंडी में बादल फटने के बीच महिला ने दिखाया गजब का साहस, फैमली को बचाने के लिए दांव पर लगा दी जिंदगी
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.