- Home
- States
- Other State News
- CRPF के चेक पॉइंट पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाते हुए निकला 25 साल का युवक, सामने आई यह कहानी
CRPF के चेक पॉइंट पर खतरनाक तरीके से कार दौड़ाते हुए निकला 25 साल का युवक, सामने आई यह कहानी
बडगाम, जम्मू-कश्मीर. ये तस्वीरें जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को दिखाती हैं। यह मामला 25 साल के एक युवक की मौत से जुड़ा है, जो बडगाम जिले के मखीमा गांव का रहने वाले था। पीर मेहराज नामक इस युवक पर आरोप है कि उसने जानबूझकर CRPF के दो चेकिंग पॉइंट को तोड़कर भागने की कोशिश की। उसे चेतावनी देकर रोका गया, लेकिन वो नहीं माना। किसी आतंकी घटना की आशंका को देखते हुए CRPF के जवानों ने उसकी कार पर फायरिंग की। इससे वो घायल हो गया और मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने उपद्रव कर दिया। चेहरे पर नकाब पहनकर हाथों में पत्थर लेकर वे बाहर निकल आए। जानिए पूरी घटना और कुछ तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला बुधवार को श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर कावूसा के पास हुआ। CRPF अफसरों ने कहा कि युवक ने दो चेक पॉइंट जम्प किए थे।
युवक की मौत के बाद लोगों ने उपद्रव कर दिया। इसे देखते हुए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं।
युवक के पिता गुलाम नबी ने कहा कि उन्हें पड़ोसी ने कॉल करके बताया था कि उनका बेटा घायल है। वो अपने चाचा के साथ सुबह ही घर से निकला था। कुछ समय बाद उसके मारे जाने की खबर आई। (तस्वीर: पत्थरबाजी करते उपद्रवी)
इस मामले के बाद बड़ी संख्या में लोग मृतक के घर पर जमा हो गए और उपद्रव करने लगे।
वहीं CRPF के प्रवक्ता पंकज सिंह ने कहा कि सुबह करीब 10.20 बजे युवक तेज गति से कार चलाते हुए आया और चेक पॉइंट को तोड़कर निकल गया। उसने एक अन्य चेक पॉइंट पर भी जम्प की थी।
(युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)
घटना के वक्त वहां से सेना का काफिला गुजर रहा था। किसी आशंका के मद्देनजर जवानों को फायरिंग करनी पड़ी। युवक खतरनाक तरीके से कार ड्राइव कर रहा था। (युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)
चेतावनी के बावजूद जब युवक नहीं रुका, तो जवान ने कार पर गोली चलाई। ड्राइव कर रहे युवक के कंधे में गोली लगी। उसे एसएचएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उसने दम तोड़ दिया। (युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच कराने की मांग की है।
(युवक की मौत के बाद विलाप करते परिजन)
युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
युवक की मौत को लेकर राजनीति शुरू हो गई है।