- Home
- States
- Other State News
- तस्वीरों में देखिए जम्मू-कश्मीर में बारिश ने बरपाया कहर, बह गए कई घर..चट्टानों के नीचे से निकल रहे शव
तस्वीरों में देखिए जम्मू-कश्मीर में बारिश ने बरपाया कहर, बह गए कई घर..चट्टानों के नीचे से निकल रहे शव
श्रीनगर. देशभर में बारिश के चलते हालात खतरनाक बने हुए हैं। पिछले एक सप्ताह से महाराष्ट्र से लेकर एमपी, राजस्थान, बिहार और गुजरात में मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बुधवार तड़के बारिश का कहर देखने को मिला, जहां किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके मे दहशत फैला दी। जिसके चलते करीब 40 लोगों की लापता होने की खबर है, वहीं बाढ़ में 7 लोगों की मौत हो गई। देखिए कैसा आया जलजला कि फटने लगे बादल...

दरअसल, बदल फटने की घटना से जिले के होनजर इलाके में करीब छह घर और एक राशन डिपो उसकी चपेट में आ गए। जिसके कारण कई लोग मलबे में दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। पुलिस के मु्ताबिक, 7 शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं। जिन लोगों की मौत हुए उनके नाम साजा बेगम,रकिता, गुलाम नबी, फूड डिपो चौकीदार और एक शिक्षक अब्दुल मजीद शामिल हैं। वहीं तीन शव की पहचान नहीं हो सकी है।
हादसे की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना, एनडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। एसएसपी किश्तवाड़ शफत हुसैन ने बताया कि हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है। इसके लिए हम मलबा हटाकर लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
बारिश की वजह से पुलिस और सेना के जवानों को मौके पर पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मलबे में दबे और घायलों का एयरलिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की भी मदद ली जा रही है।
राहत एंव बचाव के काम में पुलिस और सेना के जवानों के साथ साथ स्थानीय लोग भी घायलों और लापता लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।
बता दें कि हादसा होते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा-मैंने किश्तवाड़ में बादल फटने के संबंध में जम्मू-कश्मीर के एलजी और डीजीपी से बात की है। एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव अभियान चला रहे हैं। हमारी प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाना है।