- Home
- States
- Other State News
- 12 किलोमीटर दौड़कर इस डॉग ने हत्यारे को पकड़ा, अद्भुत क्षमता के लिए पुलिस अफसरों ने किया उसका सम्मान
12 किलोमीटर दौड़कर इस डॉग ने हत्यारे को पकड़ा, अद्भुत क्षमता के लिए पुलिस अफसरों ने किया उसका सम्मान
बेंगलुरू. कर्नाटक में इस समय एक डॉग चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी तारीफ सरकार से लेकर आम आदमी तक कर रहा है। दरअसल, यह स्पिनर डॉग है, जो सूंघकर अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करता है। डॉग ने हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए 12 किलोमीटर की दौड़ लगाई और उसको धर दबोचा।

बता दें कि 10 जुलाई देवनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो युवकों की पैसे को लेन के चक्कर में लड़ाई हुई थी। दोनों की बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि चेतन ने अपने दोस्त चंद्रनायक से करीब डेढ़ लाख रुपए उधार लिए थे, जिसको लौटाने पर चेतन आनाकानी कर रहा था। इसी दौरान एक युवक ने चंद्र नायक को बताया कि वह तो चोर है और तुम्हारे पैसे नहीं लौटा पाएगा। फिर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और चेतन ने चंद्र नायक की हत्या कर दी।
आरोपी हत्या करने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया। इसके बाद देवनगर पुलिस अधीक्षक हनुमंत राय हत्यारे को पकड़ने के लिए डाबर मैन नस्ल के तुंगा फीमेल डॉग को घटना स्थल पर लेकर गए। जहां वह सूंघती-सूंघती 12 किलोमीटर तक दौड़ी और अचनाक एक घर में घुस गई। पुलिस ने उस मकान की छानबीन की तो पता चला कि वहां पर आरोपी चेतन छुपा हुआ था। जिसके बाद उसको गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी चेतन ने अपना गुनाह कबूला और बोला-इस अपराध को अंजाम देने के लिए उसने हुबली पुलिस स्टेशन से ही रिवॉल्वर को चुराया था। इसी बंदूक से उसने चंद्र नायक की हत्या की थी।
पुलिस अधीक्षक हनुमंत राय ने डॉग को सम्मानित करते हुए कहा-तुंगा हमारी हीरो है, वह अब तक 50 हत्या करने वाले आरोपियों को पकड़वा चुकी है। साथ ही 60 तो चोरी के केस सॉल्व करवा चुकी है। इसलिए हम उसका सम्मान कर रहे हैं। इस मौके पर डीजीपी अमर कुमार पांडे भी मौजूद थे।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.