- Home
- States
- Other State News
- करवा चौथ की रात मेहंदी लगा सुहाग का इंतजार कर रही थी पत्नी, सामने पड़ी थी खून से सनी पति की लाश
करवा चौथ की रात मेहंदी लगा सुहाग का इंतजार कर रही थी पत्नी, सामने पड़ी थी खून से सनी पति की लाश
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दर्दनाक घटना दिल्ली के मोती नगर एरिया में हुई। जहां अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से जितेंद्र नाम के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बदमाशों ने 28 साल के जितेंद्र को एक दो नहीं बल्कि 30 ज्यादा बार उसके पेट में चाकू मारे। वह जब तक मर नहीं गया आरोपी उसे चाकू मारते रहे।
बता दें कि मृतक जितेंद्र कुमार दिल्ली के नत्थूपुरा एरिया में रहता था। वह आजादपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। बताया जाता है कि वह बुधवार शाम ऑफिस के काम का बोलकर घर से निकला था। जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचा और उसका फोन बंद आने पर घरवलों ने तलाश की तो कुछ दूर ही उसका शव मिला। (मृतक जितेंद्र कुमार)
इस घटना के बाद से जितेंद्र के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। खासकर पत्नी का वह जिस पति की की लंबी आयु के लिए व्रत की तैयारी कर रही थी,लेकिन उसी दौरान उनके पति की जान चली गई। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, बताया जाता है कि जितेंद्र अकेला ही अपने घर का एक मात्र कमाने वाला था। जिसकी कमाई से ही परिवार का पेट भरता था। (जितेंद्र कुमार के चाचा)
इस घटना के बाद से मृतक परिवार के अलावा आसपास के लोग सदमे में है। हर कोई बात कर रहा है कि पत्नी दिनभर से भूखी प्यासी रहकर पति के लिए व्रत रख रही थी। लेकिन आज का दिन उसके लिए मनूस साबित हुआ। भगवान ऐसा दिन किसी और की जिंदगी में ना दे।
मृतक जितेंद कुमार की बहन ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया। कहा कि हमारे घर में पापा के निधन के बाद जितेंद्र ही अकेला कमाने वाला था। छोटा भाई का एक्सीडेंट हुआ जिसका कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ है। बिलखते हुए बताया कि वह ऑफिस से करीब ढाई लाख रुपए लेकर लौटकर बाइक से आ रहा था। इसी दौरान किसी ने उसकी चाकू मार हत्या कर दी। पुलिस का फोन हमे 11 बजे रात में आया और वहां पहुंचे तो भैया के शरीर से खून निकल रहा था। (जितेंद्र कुमार की बहन)
फिलहाल दिल्ली पुलिस पुलिस ने वारदात अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा। (मृतक के परिजन)