- Home
- States
- Other State News
- 3 दिन, 3 राज्यों की 3 बैंक, 4-15 और 20 मिनट में लूट ले गए 84 लाख रुपए, जानिए पूरी कहानी
3 दिन, 3 राज्यों की 3 बैंक, 4-15 और 20 मिनट में लूट ले गए 84 लाख रुपए, जानिए पूरी कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
यूपीः 15 मिनट में 56.94 लाख की डकैती
तीन दिन पहले यूपी के आगरा में ग्वालियर हाईवे पर रोहता स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा 56.94 लाख रुपए की डकैती हुई। जहां बदमाशों ने 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद बैंक के अफसरों और कर्मचारियों के चेहरों पर दहशत साफ दिखाई दी। बैंक कर्मियों के मुताबिक जाते समय भी यही बोलकर गए थे कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। हालांकि इस मामले में अब तक 100 से अधिक लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी हैं।
बदमाशों की बाइक हो गई थी खराब हुई, धक्का मारकर ले गए
पुलिस को ग्वालियर रोड का सीसीटीवी फुटेज मिला है। इसमें बदमाशों की बाइक खराब है। दो बदमाश बाइक से जा रहे थे। एक ने पिट्ठू बैग टांग रखा है। इसी में बैंक से लूटे गए 56.94 लाख रुपए थे। दूसरा बदमाश पीछे बैठा था। बाइक के खराब होने पर पीछे बैठे बदमाश ने धक्का लगाया। बैंक के पास एक फुटेज में बाइक पर दो बदमाश नजर आए हैं। यह भी साफ हुआ है कि डकैती के दौरान एक बदमाश
बिहारः 4 मिनट में 6.65 लाख की डकैती
बेगूसराय में वीरपुर के लक्ष्मीपुर सरौंजा स्थित आईडीबीआई बैंक में 6 लाख 65 हजार 570 रुपए की डकैती हुई थी। बैंक मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी बैंक का काम-काज चल रहा था। दोपहर पौने तीन बजे 2 नकाबपोश अपराधी निकासी पर्ची लेने के लिए बढ़े। तभी, तीसरा अपराधी बैंक के अंदर घुसा और हवाई फायरिंग कर दी। इसी दौरान एक और अपराधी अंदर घुस गया। इनमें से एक ने कैशियर को हथियार दिखाते हुए खींचकर बाहर निकाल दिया। इसके बाद हथियार के बल पर लॉकर में रखे 6 लाख 65 हजार 570 रुपए लूट ले गए।
राजस्थानः 20 मिनट में 20.30 लाख की डकैती
पुलिस की जैकेट में आज तीन बदमाशों ने बड़े वारदात को अंजाम दिया है। जायल स्थित तरनाऊ गांव स्थित राजस्थान ग्रामीण मरुधर बैंक के मैनेजर को गन प्वाइंट में बंधक बना लिया। इसके बाद 20 मिनट में बैंक से 20,30,125 रुपए लूट ले गए। वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसमें फुटेज में साफ दिख रहा है कि बैंक में मैनेजर सहित कुछ अन्य कर्मचारी और ग्राहक थे। बदमाश सीधे मैनेजर के केबिन में पहुंच गए। वहां मैनेजर भंवरलाल बैठे हुए थे। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने उन पर बंदूक तान दी।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बंदूक की नोक पर बैंक मैनेजर को उसके कैबिन से बाहर निकाल बाकी स्टाफ और लोगों के साथ एक कमरे में बंद कर दिया। एक बदमाश ने उन सभी को भी गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद बदमाश सीधे कैशियर के पास गए और वहां कैश में रखे हुए 20,30,125 रुपए लूटकर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद जायल आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लूट के दौरान बदमाश बैंक में लाए लोगों से भी रुपए छीन कर ले गए। लुटेरों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है। बदमाश लूट को अंजाम देने बाद सभी को एक कमरे में बंद कर फरार हो गए।