- Home
- States
- Other State News
- गजब ये कौन सा युग: यहां मुख्यमंत्री के आते ही घुटने के बल बैठे बच्चे, मुगल बादशाह जैसा CM का रुतबा
गजब ये कौन सा युग: यहां मुख्यमंत्री के आते ही घुटने के बल बैठे बच्चे, मुगल बादशाह जैसा CM का रुतबा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह दो दिन पहले इम्फाल में ड्रग्स के खिलाफ एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां लोगों ने सिर झुकाकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम होने के बाद सीएम ने अपने फेसबुक पेर पर इस तस्वीर को शेयर भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा, 'मैं मणिपुरी लोगों की संस्कृति और परंपराएं देखकर गौरवान्वित हूं। क्या गजब का अनुशासन है।'
एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने अपना स्वागत देख खुशी जताई तो दूसरी तरफ वह विवादों में घिर गए हैं। जहां लोग उनपर कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिर यह शक्ख कहां के बादशाह हैं। तो किसी ने लिखा कि आजद देश में भी गुलामी जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है। हालांकि बताया जाता है कि सीएम जिस इलाके में गए थे वहां पर लोग मेहमानों का इसी अंदाज में स्वागत करते हैं। (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)
एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने अपना स्वागत देख खुशी जताई तो दूसरी तरफ वह विवादों में घिर गए हैं। जहां लोग उनपर कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा आखिर यह शक्ख कहां के बादशाह हैं। तो किसी ने लिखा कि आजद देश में भी गुलामी जैसी तस्वीर देखने को मिल रही है। हालांकि बताया जाता है कि सीएम जिस इलाके में गए थे वहां पर लोग मेहमानों का इसी अंदाज में स्वागत करते हैं। (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)
वहीं सीएम के इस स्वागत पर एक यूजर ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से पूछा कि आगर आपको ऐसा ही रिवाज पसंद है तो आप थाइलैंड चले जाओ। वहां के राजा बन जाइए क्योकि वहां पर लोग इसी तरह वेलकम करते हैं। (इम्फाल कार्यक्रम की तस्वीर)