- Home
- States
- Other State News
- कौन हैं ये 2 बहनें जो NASA में कर रहीं कमाल, जिनकी तस्वीरें देवी देवताओं के साथ हो रहीं वायरल
कौन हैं ये 2 बहनें जो NASA में कर रहीं कमाल, जिनकी तस्वीरें देवी देवताओं के साथ हो रहीं वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, भारत की रहने वाली इन दोनों बहनों के नाम पूजा और प्रतिमा रॉय है और वह वर्तमान में कंप्यूटर इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी में पढ़ाई कर रही हैं। दोनों इस समय अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में दो बहनें इंटर्नशिप कर रही हैं। NASA में ह्यूमन स्पेसफ्लाइट प्रोग्राम की चीफ कैथी ने दोनों की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसके बाद पूजा और प्रतिमा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स तो भारत की बेटियों की सफलता की तारीफ करते हुए तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। तो वहीं दूसरे तस्वीरों में उनके पीछे नजर आ रहीं देवी-देवताओं की मूर्तियों और चित्रों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि नासा कितना ही आगे क्यों ना बढ़ जाए, लेकिन वहां भी भगवान की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता है। हिंदू धर्म की जड़ें बहुत ही मजबूत हैं, जो अब आप देख सकते हैं।
बता दें कि इन दो बहनों में से पूजा 2020 से ही रिसर्च सेंटर में रिमोटली इंटर्नशिप कर रही हैं। वह एक ऐसे प्रॉजेक्ट पर काम कर रही हैं जो NASA के Moon to Mars मिशन और उसके अर्टेमिस प्रोग्राम से जुड़ा है। वहीं प्रतिमा कंप्यूटर इंजिनियरिंग टेक्नोलॉजी में मेजर कर रही हैं। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, बायोमिमिक्री के बारे में जानकारी ले रही हैं।
कंगना ने नासा साइंटिस्ट के एक पोस्ट पर लिखा, ''कोई भी साइंटिफिक दिमाग वाले व्यक्ति का रुझान नैचुरली ही हिंदुइज्म की तरफ होगा। बहुत ही खुशी होती है विराट हिंदुओं को देख कर और वो भी लड़कियां बिंदी पहने हुए जो कि नासा की ब्राइटेस्ट साइंटिस्ट्स से हैं। एक हैं डिवोशन इंटेलिजेंस का सबसे प्रोफाउंड डाइमेंशन है।''
पूजा कहती हैं कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (OSTEM) सह-ऑप इंटर्न के रूप में काम करने के नासा में रोमांचित और कृतज्ञ महसूस करती हूं क्योंकि मैंने नासा मिशनों में योगदान करके कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
प्रतिमा ने कहा कि वे भगवान में पूरी तरह यकीन करती हैं। उन्होंने कहा कि 'हम जो भी करते हैं भगवान उसे देख रहा होता है और सपने वाकई में सच हो सकते हैं।'