- Home
- States
- Other State News
- MP: सागर के स्टूडेंट ने 2 लाख रुपए में बनाई E-Car, 30 रुपए के खर्च में 185 KM दौड़ेगी, जानें इसकी खूबियां
MP: सागर के स्टूडेंट ने 2 लाख रुपए में बनाई E-Car, 30 रुपए के खर्च में 185 KM दौड़ेगी, जानें इसकी खूबियां
- FB
- TW
- Linkdin
देश और दुनिया में बहुत-सी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतार चुकी हैं। सागर के हिमांशु की बनाई ये कार अन्य कारों की तुलना में काफी सस्ती है।
ये कार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों और पर्यावरण के प्रदूषण से खतरे को देखते हुए बनाई है। हिमांशु ने ये कार 2 लाख की लागत में तैयार कर दी है। ये कार 1 घंटे में 50 किलोमीटर की दूरी तय करती है।
खास बात यह है कि ये कार बिजली से चार्ज होती है और चलते वक्त भी इसकी चार्जिंग चलती रहती है। कार को एक बार फुल चार्ज करने में 185 किलोमीटर दूरी को तय किया जा सकता है। चार्ज करने में 30 रुपए का खर्च आता है।
हिमांशु बताते हैं कि इस कार को आधुनिक कार की तरह ही बनाया गया है। कार को रिमॉट से चालू और बंद किया जाता है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर लगाया गया है, जो कार की स्पीड, बैटरी के पावर की जानकारी देता है।
कार में फास्ट चार्ज लगाया गया है जो 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। रिवर्स मोड के लिए बटन लगाया है। कार में अलार्म भी लगाया है।
अगर कार कहीं खड़ी है और कोई इसे छूता है तो अलार्म बजने लगेगा। इसमें एमसीबी बॉक्स भी लगाया गया है ,जो फॉल्ट आने पर ट्रिप हो जाएगा। फ्यूज का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
इलेक्ट्रिक कार में आगे लगने वाले मिरर को फोल्डिंग कर लगाया गया है। यह मिरर खोला और बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, कार की बोनट के नीचे स्टैपनी और सीट के नीचे बैटरी लगाई गई।
हिमांशु कहते हैं कि ये कार इसलिए बनाई है ताकि कम दाम में लोग ज्यादा किफायती सफर पूरा कर सकें। वर्तमान में पेट्रोल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं।
इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो करीब 15 लाख से शुरू होती है। इसका बॉडी वर्क और पेंटिंग डिजाइन खुद किया है।
इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हिमांशु भाई पटेल (Himanshu Bhai Patel) सागर जिले के मकरोनिया (Makroniya) के रहने वाले हैं और गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में पढ़ाई कर रहे हैं।