MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Other State News
  • PM Modi Kedarnath Dham Visit: 15 तस्वीरों में देखिए मोदी की केदारनाथ धाम में पूजा, शीश झुकाया, ध्यान भी लगाया

PM Modi Kedarnath Dham Visit: 15 तस्वीरों में देखिए मोदी की केदारनाथ धाम में पूजा, शीश झुकाया, ध्यान भी लगाया

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को केदारनाथ धाम (Kedarnath dham) दौरे पर हैं। उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। पूजा-अर्चना की। रुद्राभिषेक किया और मंदिर का परिक्रमा भी लगाया। नंदी के आगे मत्था भी टेका। इसके बाद मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankracharya) की प्रतिमा का अनावरण भी किया। मोदी ने यहां ध्यान भी लगाया। मोदी पीएम बनने के बाद आज 5वीं बार केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे हैं। पहले कार्यकाल के दौरान वह चार बार केदारनाथ गए थे। दूसरे कार्यकाल में उनका पहला दौरा है। केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब चार सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। आईए इन 15 तस्वीरों के लिए जानते हैं मोदी की केदारनाथ मंदिर में पूजा और अन्य कार्यक्रम में शिरकत....

5 Min read
Asianet News Hindi
Published : Nov 05 2021, 11:44 AM IST| Updated : Nov 05 2021, 11:49 AM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
116

केदारनाथ में अयोध्या का जिक्र
केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अयोध्या में भगवान राम का मंदिर पूरे गौरव के साथ बन रहा है। अयोध्या को उसका गौरव सदियों के बाद वापस मिल रहा है। दो दिन पहले अयोध्या में दीपोत्सव आयोजन को पूरी दुनिया ने देखा। भारत का प्रचीन सांस्कृतिक स्वरूप कैसा रहा होगा आज हम उसकी कल्पना कर सकते हैं।

216

केदारनाथ के पुनर्निमाण के लिए उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद
केदारनाथ में मोदी ने कहा- इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं। मैं इन पुनीत प्रयासों के लिए उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री धामी का और इन कामों की जिम्मेदारी उठाने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद करता हूं।

316

केदारनाथ त्रासदी को याद कर भावुक हुए मोदी
पीएम मोदी ने कहा- बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी की ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा। यहां आकर कण-कण से जुड़ जाता हूं।

416

तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते हैं
मोदी ने कहा- हमारा देश तो इतना विशाल है, इतनी महान ऋषि परंपरा है। एक से बढ़कर एक तपस्वी आज भी भारत के हर कोने में आध्यात्मिक चेतना को जगाते रहते हैं। कुछ अनुभव इतने अलौकिक, इतने अनंत होते हैं कि उन्हें शब्दों से व्यक्त नहीं किया जा सकता। बाबा केदारनाथ की शरण में आकर मेरी अनुभूति ऐसी ही होती है।

516

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया
मोदी ने कहा- आप सभी आदि शंकराचार्यजी की समाधि की पुनर्स्थापना के साक्षी बन रहे हैं। ये भारत की आध्यात्मिक समृद्धि और व्यापकता का बहुत अलौकिक दृश्य है। उन्होंने आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और यहां काफी देर तक ध्यान भी लगाया।
 

616

पीएम बोले कि आदि शंकराचार्य ने पवित्र मठों की स्थापना की, चार धामों की स्थापना की, द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पुनर्जागरण का काम किया। आदि शंकराचार्य सबकुछ त्यागकर देश, समाज और मानवता के लिए जीने वालों के लिए एक सशक्त परंपरा खड़ी की।

716

मोदी बोले कि लोग युवा पीढ़ी को स्वाधीनता संग्राम से जुड़े स्थानों के साथ-साथ केदारनाथ और इस जैसे अन्य पवित्र स्थानों पर भी लेकर जाएं। यह विकास कार्य ईश्वर की कृपा से हुआ। इस आदि भूमि पर शाश्वत के साथ आधुनिकता का ये मेल, विकास के ये काम भगवान शंकर की सहज कृपा का ही परिणाम हैं।

816

पीएम ने कहा कि अब देश अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करता है, कठिन समय सीमाएं निर्धारित करता है, तो कुछ लोग कहते हैं -इतने कम समय में ये सब कैसे होगा। होगा भी या नहीं होगा। तब मैं कहता हूं- समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं है। कई संन्यासी हुए हैं जिन्होंने छोटे से कालखंड में युगों को गढ़ दिया। भारत इन महान विभूतियों की प्रेरणा पर चलता है।
 

916

मोदी ने बताया कि वह केदारनाथ में हो रहे विकास कार्यों पर लगातार दिल्ली से नजर बनाकर रखते थे। वह ऐसा ड्रोन फुटेज के जरिए किया करते थे। विकास कार्यों में दिशा दिखाने के लिए पीएम ने वहां के सभी रावल-पिरोहितों का धन्यवाद किया।

1016

मोदी ने कहा कि शंकर का संस्कृत में अर्थ है- ‘शं करोति सः शंकरः', यानी जो कल्याण करे, वही शंकर है। इस व्याकरण को भी आचार्य शंकर ने प्रत्यक्ष प्रमाणित कर दिया। उनका पूरा जीवन जितना असाधारण था, उतना ही वो जन-साधारण के कल्याण के लिए समर्पित थे।

1116

समाधि स्थल का भी लोकार्पण
केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा 12 फीट लंबी और 35 टन वजनी है। मोदी ने शंकराचार्य के समाधि स्थल का भी लोकार्पण किया जो 2013 की प्राकृतिक आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था।

1216

मोदी ने कहा कि पहाड़ का पानी, पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम आता नहीं। अब पानी भी पहाड़ के काम आएगी। जवानी भी पहाड़ के काम आएगी। उत्तराखंड से पलायन को रोकना है। अगला दशक उत्तराखंड का है। मोदी बोले यहां पर्यटन को काफी बढ़ने वाला है।

1316

मोदी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड में चार धामों से सड़क संपर्क और हेमकुंड साहिब के पास रोपवे सहित कई बुनियादी ढांचागत कार्यों की योजना है। यह दशक उत्तराखंड का है। अगले 10 वर्षों में, राज्य में पिछले 100 वर्षों की तुलना में अधिक पर्यटक आएंगे।

1416

बाबा केदारनाथ की पूजा की, मंदिर में रुद्राभिषेक किया
मोदी ने बाबा केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाबा का रुद्राभिषेक किया। बाघम्बर वस्त्र का दान किया। ऊं जय शिव ओमकारा के साथ आरती की गई। मोदी को चंदन लगाया गया। इसके बाद शॉल ओढ़ाया गया। उत्तराखंड के राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ मौजूद हैं।

1516

12 ज्योतिर्लिंग समेत कुल 87 मंदिरों में लाइव कार्यक्रम
इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए बीजेपी ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई थी और चार धामों, 12 ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 मंदिरों पर साधुओं, भक्तों और आम लोगों को आमंत्रित किया था। यहां लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य द्वारा अपनी यात्रा के दौरान लिए गए मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं। श्री आदि शंकराचार्य के केदारनाथ पहुंचने के मार्ग में सभी 87 मंदिरों में प्रमुख बीजेपी नेता मौजूद रहे।

1616

130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन
मोदी ने केदारनाथ में 130 करोड़ की लागत वाले प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है। साथ ही 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया है। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।
नरेंद्र मोदी
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved