- Home
- States
- Other State News
- विदेश नहीं-भारत में बना है शानदार ब्रिज, क्या हैं इसकी खासियतें...जिसकी फोटोज PM मोदी ने की शेयर
विदेश नहीं-भारत में बना है शानदार ब्रिज, क्या हैं इसकी खासियतें...जिसकी फोटोज PM मोदी ने की शेयर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, साबरमती नदी पर बने इस ब्रिज का निर्माण 2019 के अंत में शुरू किया गया था, लेकिन कोरोना काल के कारण लंबे समय तक काम बंद रहने पर इसमें देरी हुई। हालांकि अब बनकर तैयार हो चुका है। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।
यह आइकोनिक फूट ओवरब्रिज 300 मीटर लंबा है। राज्य सरकार के मुताबिक इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है। इस पर चंपो, लोन और ग्रास का प्लांटेशन, कलर चेंज के जरिए डाइमेनिक एलईडी लाइट लगाई गई है।
यह पुल आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। इसके अलावा इस फुट ओवरब्रिज पर आर्ट कल्चर गैलरी भी तैयार की गई है। दोनों तरफ उसमें पदयात्री और साइकिल सवार आवागमन कर सकेंगे।
बता दें कि यह शानदार फुट ब्रिज करीब 74 करोड़ की लागत से सरकार ने बनाकर तैयार किया है। जिस पर यात्री पैदल के अलावा साइकिल से भी नदी पार सकेंगे। इस ब्रिज निर्माण का मुख्य उद्देशय है कि अहमदाबाद से ट्रैफिक का छुटकारा दिलाना है।