- Home
- States
- Other State News
- थाली की धुन पर क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का डांस, पुलिस को भनक लगी और ऐसे भारी पड़ गया मामला
थाली की धुन पर क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का डांस, पुलिस को भनक लगी और ऐसे भारी पड़ गया मामला
- FB
- TW
- Linkdin
स्कूल में क्वारंटाइन में रह रहे इन मजदूरों ने मस्ती में आ कर जम कर डांस किया। उन्हें इस बात का शायद अंदाज नहीं था कि वे क्या कर रहे हैं।
ओडिशा के काफी मजदूर सुदूर राज्यों में काम करने जाते हैं। जो स्थानीय मजदूर हैं, उनकी भी कोरोना संबंधी जांच-पड़ताल की जा रही है।
क्वांरटाइन में रहने वाले मजदूर स्कूल के क्लास रूम की सफाई में लगे हुए हैं।
दरअसल, लगातार अकेले रहते-रहते मजदूरों को लगा कि उन्हें मनोरंजन करना चाहिए। वे इतनी मस्ती में आ गए कि प्लास्टिक की बाल्टी तक उठा कर नाचने लगे।
टिकटॉक पर डाले गए वीडियो में कुल 6 मजदूर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं। सबों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
वीडियो में मजदूरों को देखने से लग रहा है कि उन्हें कोरोना का जरा भी डर नहीं है। वे फुल मस्ती के मूड मे नजर आ रहे हैं।
प्रवासी मजदूरों का एक जत्था ओडिशा के भद्रक शहर की तरफ आ रहा है।
ओडिशा के डीजीपी ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और लॉकडाउन को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।