- Home
- States
- Other State News
- जानिए कौन हैं IPS मनोज शशिधर, जो करेंगे सुशांत केस की जांच..PM मोदी-शाह के हैं सबसे भरोसेमंद अफसर
जानिए कौन हैं IPS मनोज शशिधर, जो करेंगे सुशांत केस की जांच..PM मोदी-शाह के हैं सबसे भरोसेमंद अफसर
अहदाबाद. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सीबीआई को सौंप दिया है। इस मामले को लीड गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर मनोज शशिधर करेंगे। उनकी इस स्पेशल टीम में तीन अन्य अफसर भी होंगे। जिसमें दो महिला अधिकारी गगनदीप गंभीर और नुपूर प्रसाद हैं. वहीं अनिल यादव जांच अधिकारी होंगे। आइए जानते हैं जानिए कौन हैं IPS मनोज शशिधर...
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएस मनोज शशिधर की पहचान ईमानदार, निडर और तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। वह गुजरात कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आठ महीने पहले जनवरी 2020 में उन्हें सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्ति को मंजूरी स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली कैबिनेट की कमेटी ने दी थी।
बता दें कि मनोज शशिधर की गिनती प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सबसे भरोसेमंद अफसरों में होती है। जब पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो उस वक्त शशिधर राज्य में कई पदों पर अपनी सेवाए दे चुके हैं।
मनोज शशिधर गुजरात स्टे इंटेलिजेंस ब्यूरो में एडिशनल डीजी के पद पर सेवाएं दीं। वो बडोदरा पुलिस कमिश्नर, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच डीसीपी और अहमादाबाद ज्वाइंट कमिश्नर पद पर भी तैनात रह चुके हैं। फिलहाल वह अभी 5 साल के लिए सीबीआई में डेपुटेशन पर आए हैं।
बताया जाता है कि मनोज शशिधर को जो भी काम दिया जाता है उसको वह बखूबी अंजाम तक पहंचाते हैं। इसिलए तो शायद अभी तक उनको किसी भी केस में असफलता नहीं मिली। वह इससे पहले बिजनेसमैन विजय माल्या के मामले की जांच भी कर चुके हैं।
बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके मुंबई बांद्रा स्थित माउंट ब्लॉक के अपॉर्टमेंट में फंदे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस अब तक इस मामले की जांच कर रही थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई इस जांच करेगी। इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के अन्य लोगों के साथ सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी को आरोपी बनाया गया है।