- Home
- States
- Other State News
- ऐसी पुलिस से भगवान बचाए, मार-मारके अधमरा कर दिया, देखिए पुलिसिया टॉर्चर की कुछ शॉकिंग घटनाएं
ऐसी पुलिस से भगवान बचाए, मार-मारके अधमरा कर दिया, देखिए पुलिसिया टॉर्चर की कुछ शॉकिंग घटनाएं
सूरत, गुजरात. पहली तस्वीर सूरत के अलथाण की है, जहां लॉकडाउन की आड़ में दो पुलिसवालों ने एक सिक्योरिटी गार्ड के पैरों में बेरहमी से डंडे मारे। निशान इतने गहरे और खून से भरे हुए थे कि तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट करके आपको दिखानी पड़ रही है। दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की है। यहां पुलिसवालों ने एक शराबी युवक को अधमरा होने तक पीटा। युवक शराब पीकर उत्पात कर रहा था। लेकिन उसे जिस ढंग से पुलिसवालों ने पीटा, वो विवाद का कारण बन गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की आलोचना करना शुरू कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिसवालों को सस्पेंड किया गया है। ऐसे लगातार मामले सामने आते रहते हैं, जो पुलिस की छवि को खराब करते हैं। देखिए ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में..
- FB
- TW
- Linkdin
पहली तस्वीर सूरत के अलथाण की है। 27 वर्षीय पीड़ित तेज बहादुर यादव भटार रोड पर संकल्प शॉपिंग सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड है। मूलत: यूपी के कानपुर का रहने वाला तेज बहादुर शनिवार की शाम 6.30 बजे शॉपिंग सेंटर के गेट के अंदर अपने परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसी बीच वहां दो पुलिसवाले पहुंचे। उन्होंने लॉकडाउन के बहाने सिक्यारिटी गार्ड के पैर में जमकर डंडे मारे। उनका कहना था कि लॉकडाउन में शॉपिंग सेंटर क्यों खोला? जबकि सिक्योरिटी गार्ड का कहना था कि वो यही रहता है, इसलिए बाहर गेट पर खड़ा था। इस मामले में कांस्टेबल रंजीत और बलवंत को सस्पेंड कर दिया गया है।
दूसरी तस्वीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की है। कुछ दिन पहले 30 वर्षीय युवक को दो पुलिसवालों ने बेरहमी से पीटा था। इसका वीडियो वायरल हुआ था। युवक शराब पीकर उपद्रव कर रहा था। पुलिसवाले उसे पकड़कर घर छोड़ने पहुंचे थे। वहां, उसे पीटा गया। इस मामले में प्रधान आरक्षक कृष्णा डोंगरे और आरक्षक आशीष ढूंढे को निलंबित कर दिया गया है।
यह मामला पंजाब के जालंधर का है। यहां 'रोजाना पहरेदार' नामक अखबार के पत्रकार मेजर सिंह पंजाबी की किसी बात पर दो पुलिसवालों ने बेरहमी से पिटाई कर दी थी। यह मामला कुछ दिन पहले सामने आया था। पत्रकर एक स्थानीय गुरुद्वारे में एक बैठक कवर करने गए थे। इस मामले में आरोपी पुलिसवालों पर कार्रवाई की गई है।
यह मामला यूपी के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र के भूल गांव का है। यहां रहने वाले फिरोज अली मनरेगा में मजदूरी करते हैं। उनका प्रॉपर्टी को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। उनका बड़े भाई से विवाद हो गया था। इसके बाद रैकेपुर चौकी पुलिस फिरोज को उठा ले गई और खूब पीटा।
यह मामला झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव का है। हत्या के किसी मामले में सरकारी गवाह नहीं बनने पर सीसीएल के प्रशिक्षु इंजीनियर आनंद वर्मा को पुलिस ने खूब पीटा था। पुलिस उन पर दबाव बना रही थी।
यह मामला मध्य प्रदेश के बैतूल का है। 23 मार्च को पूर्व पत्रकार और वकील दीपक बुंदेले की पुलिसवालों ने बड़ी दाढ़ी को लेकर पिटाई कर दी थी। यह मामला मानवाधिकार से लेकर बार काउंसिल तक पहुंच गया है। पीड़ित वकील ने बताया कि वो अपना चेकअप कराने अस्पताल जा रहे थे। उन्हें डाइबिटीज है। इसलिए वे पैदल ही अस्पताल जा रहे थे। तभी उनकी लंबी दाढ़ी देखकर पुलिसवालों ने कमेंट किए और विरोध करने पर मारा।