मौसम अलर्ट: उत्तरभारत में बर्फबारी से कई राज्यों में चलेगी शीतलहर
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के सोलन की है। यहां तापमान-0.8 डिग्री दर्ज किया गया। ठंडी हवाओं का असर पूरे प्रदेश पर देखने को मिल रहा है।
यह तस्वीर माउंट आबू की है, जो राजस्थान में सबसे अधिक ठंडा रहा। यहां तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
(तस्वीरें दैनिक भास्कर से साभार)
यह तस्वीर मप्र के भोपाल की है। जैसे-जैसे यहां कोहरा छंटेगा..सर्दी जोर पकड़ेगी।
यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के बारामूला की है। यहां बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।
यह तस्वीर जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित तंगमार्ग वॉटर फॉल की है। इसका पानी जम चुका है।
यह तस्वीर दिल्ली की है। यहां कड़कड़ाती ठंड के बावजूद किसान आंदोलन पर डटे हुए हैं।
उत्तर भारत में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घना कोहरा छाया हुआ है। इससे मध्य भारत तक ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। इसके अलावा किसानों के आंदोलन के कारण भी ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। दोनों परिस्थितियों के हिसाब से भारतीय रेलवे ने 31 दिसंबर तक कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार के मुताबिक, इंडियन रेलवे ने 16 दिसंबर से 1 जनवरी तक कई ट्रेनें कैंसल की हैं। इनमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16 दिसंबर, 20, 23, 27 और 30 जनवरी, 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27, और 31 के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी।
-आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी।
-गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन नंबर 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच और कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन नंबर 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।
किसानों के प्रदर्शन के कारण...
-किसानों के प्रदर्शन के कारण अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर 05212) को कैंसिल किया है। इसे पहले अमृतसर से 13 दिसंबर को चलाया जाना था।
-अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) कैंसल।